बॉलीवुड फिल्में अलग-अलग विषय पर बनती है। लेकिन हर फिल्म में आपको रोमांस का तड़का देखने के लिए जरूर मिलेगा। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड की ऑल टाइम रोमांटिक फिल्में। इन फिल्मों की कहानी ने रिलीज के साथ ही लोगों को दिल जीत लिया था। आइए जानते हैं बॉलीवुड के बेस्ट रोमांटिक फिल्मों के बारे में।
In 1995, "Dilwale Dulhania Le Jayenge" hit theaters, and SRK as Raj set the world on fire. Love, Swiss Alps, and a train pic.twitter.com/edvUjMWquv
— Movie Guru (@urmovieguru) September 4, 2023
दिल वाले दुहलनिया ले जाएंगे फिल्म में कहानी दिखाई गई है राज और सिमरन की। सिमरन के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी अरेंज मैरिज करे, लेकिन सिमरन राज को चाहती है। इसी के इर्द-गिर्द घूमती कहानी आपको इस मूवी में देखने के लिए मिलेंगे। राज और सिमरन की जोड़ी शाहरुख और काजोल मे निभाई थी।
इसे भी पढ़ेंः Jawan ने की धमाकेदार ओपनिंग, जानिए क्या शाहरुख खान तोड़ पाएंगे गदर 2 का रिकॉर्ड
Kuch Kuch Hota Hai is a beloved Bollywood film, and here are some lesser-known facts about it.
— Digital Commentary (@DigCommentary) September 4, 2023
A thread 🧵 pic.twitter.com/nj8LViFPya
अपने कॉलेज के वर्षों के दौरान, अंजलि अपने सबसे अच्छे दोस्त राहुल से प्यार करती थी, लेकिन उसकी नज़रें केवल टीना पर थीं। वर्षों बाद, राहुल और अब मृत टीना की आठ वर्षीय बेटी अपने पिता और अंजलि को फिर से मिलाने का प्रयास करती है।
वीर जारा फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा का किरदार निभाया था। शाहरुख प्रीति जिंटा के लिए अपनी नौकरी त्याग कर पाकिस्तान चले जाते हैं। इस फिल्म को आईएमडी पर 7.8 रेटिंग मिली हुई है।
साल 2003 में आई कल हो ना फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में तीनों स्टार्स के बीच ट्राइंगल देखने के लिए मिला था। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Diwali 2023: इस दिवाली परिवार के साथ देखें ये फिल्में
And meanwhile , my favorite movie is "Hum Dil De Chuke Sanam" because of the original Indian music 🥹🤍✨🪷 pic.twitter.com/8PLnA7WFPm
— Mah medy . ETH. TEZ (@mah_medy) August 31, 2023
इन फिल्मों के अलावा आप हम दिल दे चुके सनम फिल्म भी देख चुके हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, अजय देवगन और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।