herzindagi
thappad

इन 5 फिल्मों में तापसी पन्नू ने निभाए हैं दमदार किरदार, जानें कहां देख सकते हैं आप

तापसी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से हैं। उन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस किया है। आइए जानते हैं उनकी कुछ दमदार फिल्मों के बारे में।
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 16:04 IST

तापसी पन्नू बॉलीवुड की वह अदाकारा है जो हमेशा अच्छे रोल करने के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्म वुमन सेंट्रिक होती है। अपने 9 साल के करियर ने तापसी ने तमाम ऐसी भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। आFए जानते हैं तापसी पन्नू की उन फिल्मों के बारे में जिनसे उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली है।

तापसी पन्नू की दमदार फिल्में

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by SSZeeMedia (@sszeemedia)

नाम शबाना

नाम शबाना तापसी पन्नू की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में तापसी ने अपना दम दिखा दिया है। फिल्म में तापसी एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में नजर आई थीं। तापसी का एक्शन काफी दमदार था, जो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा। इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा अक्षय कुमार, मनोज बाजपेई मुख्य किरदार में है। लेकिन अगर आप फिल्म देखते हैं तो आपकी निगाह सिर्फ तपसी की एक्टिंग पर ही टिकी रहेंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

पिंक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by PINK (@thefilmpink)

पिंक फिल्म तो आप सभी को याद ही होगी। इस फिल्म ने तपसी को एक नई पहचान दी थी। फिल्म में महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय पर बात की गई है। इस फिल्म में तापसी के अलावा अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में हैं। तापसी पन्नू यानी कि मीनल अपने दोस्तों के साथ एक राजनेता की भतीजे के खिलाफ छेड़खानी का रिपोर्ट दर्ज करने की कोशिश करती है। मामला बिगड़ने पर अमिताभ बच्चन यानी कि वकील दीपक मुकदमा लड़ने में उनकी मदद करते हैं। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

थप्पड़

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म थप्पड़ भी आप सबको याद होगी। इस फिल्म को महिलाओं के बीच खूब पसंद किया गया था, फिल्म में तापसी आदर्श पत्नी की भूमिका में नजर आती है, लेकिन पति से थप्पड़ खाने के बाद तलाक की अर्जी डाल देती हैं और किसी भी हाल पर थप्पड़ को जायज नहीं ठहरती हैं। यह फिल्म महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा के खिलाफ लड़ने की ताकत देता है।  (क्या तापसी शादी करने वाली हैं)

हसीन दिलरूबा

फिल्म हसीन दिलरूबा भी तपसी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे भी मुख्य किरदार में नजर आए हैं। विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की शादी होती है लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब विक्रांत के कजिन हर्षवर्धन उनके घर आते हैं। फिल्म में लव ट्रायंगल है। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-जानिए बिग बी की फिल्म डॉन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से

बदला

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Badla (@badlathefilm)

इस लिस्ट में तपसी की फिल्म बदला भी शामिल है इस फिल्म में तो आपसे नेगेटिव रोल में नजर आई थी फिल्म सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर है। कल मैं तापसी एक सफल विवाहित महिला नैना के किरदार में है जो अपनी प्रेमी के कत्ल के एग्जाम में फंस जाती हैं आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-जानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो कभी रिलीज नहीं हुई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।       

Image Credit: Instagram

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।