Best Time Travel Movies Of All Time: फिल्में तो हर कोई देखता है, लेकिन असली मजा कुछ हटके देखने में आता है। जब तक कोई ऐसी मूवी ना देख लें, जो सोचने पर मजबूर कर कर दे, तब तक पैसा वसूल नहीं होता। ऐसे तो कई जोनर की फिल्में लोग आजकल पसंद कर रहे हैं। साइंस फिक्शन मूवीज देखने का अपना ही अलग मजा है। टाइम ट्रेवल को लेकर दुनिया में लगातार खोज जारी है। हर किसी का यही सवाल है कि आखिर कब टाइम ट्रेवल पॉसिबल होगा। दर्शकों की टाइम ट्रेवल की भूख को शांत करने के लिए कई फिल्में बन चुकी हैं।
ऐसे तो कई फिल्में हैं, जिनमें टाइम ट्रेवल के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है, लेकिन आज हम आपको 3 बेस्ट फिल्मों के बारे में बताएंगे। टाइम ट्रेवल पर बेस्ड इन फिल्मों को आईएमडीबी पर भी 7 से ज्यादा की रेटिंग्स मिल चुकी हैं। खास बात ये है कि इन फिल्मों को आप आराम से अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर देख सकते हैं। ये सभी फिल्में ओटीटी पर भी मौजूद हैं। आइए जानें, टाइम ट्रेवल पर बेस्ट फिल्में कौन-सी हैं? टाइम ट्रेवल की टॉप 3 फिल्में कौन-सी हैं?
यह भी देखें- 'जहां अक्ल है...वहां अकड़ है' अमिताभ बच्चन ने अनोखे अंदाज में की KBC 17 की अनाउंसमेंट, जानें कब, कहां और कितने बजे स्टार्ट होगा शो
डोनी डार्को एक साइंस फिक्शन साइकोलॉजिकल मूवी है। फिल्म के लीड करैक्टर डोनी को एक आदमी बताता है कि 28 दिनों में दुनिया खत्म होने वाली है। इस बात को जानने के बाद डोनी कुछ अजीब हरकतें करने लगता है। तभी उसे अहसास होता है कि वो एक अलग दुनिया में समय के चक्र में फंस चुका है। इसके बाद, डोनी समय से चक्र से कैसे बचता है ये देखने वाली बात है। इसे देखने के बाद आपको खूब मजा आएगा। ये फिल्म आपके दिमाग को चकराकर रख देगी। इसका क्लाइमेक्स और भी ज्यादा मजेदार है। आईएमडीबी पर इसे 8.0 रेटिंग मिली हुई है।
इस फिल्म में एक महिला अपने पति और बेटी के साथ एक नए घर में शिफ्ट होती है। उस घर में उसे एक टीवी मिलता है, जिसमें उसे एक बच्चा दिखता है, जो बहुत सालों पहले मर चुका था, लेकिन वह महिला उसे टाइम के खिलाफ जाकर बचा लेती है। इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। अगर आप इसे हिंदी में देखना चाहते हैं, तो आप इसकी हिंदी रीमेक फिल्म दोबारा देख सकते हैं। मिराज को आईएमडीबी पर इसे 7.4 रेटिंग मिली है।
इस फिल्म में एक लड़का है, जिसका बचपन बहुत खराब रहा है। उसका बचपन काफी डरावना रहा है, जिसे उसने एक डायरी में लिखा है। खास बात ये है कि जब भी वो उस डायरी के किसी पन्ने को पढ़ता है, तो वो उसी टाइम जोन में पहुंच जाता है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.6 रेटिंग मिली हुई है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:IMDb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।