अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। अभिनेत्री ने भले शो ना जीता हो लेकिन अपनी रियल पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीत लिया हैं। ऐसे में अब अंकिता संदीप सिंह के वेब शो में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने इस वेब शो का पहला लुक शेयर किया है। जिसमें उनका लुक काफी दमदार नजर आ रहा है।
'आम्रपाली' वेब शो का पोस्टर आया सामने
संदीप सिंह के इस खास वेब शो में वह आम्रपाली की भूमिका में नजर आने वाली हैं। निर्देशक संदीप सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया से इस वेब शो का पहला लुक शेयर किया है। जिसमें अंकिता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अंकिता के इस शो का नाम 'आम्रपाली' है। यह शो आम्रपाली पर आधारित है, जिसे वैशाली की नगर वधू बना दिया गया।
संदीप सिंह ने शेयर किया खास पोस्ट
View this post on Instagram
आम्रपाली वेब-सीरीज का का निर्माण संदीप सिंह कर रहे है। वहीं इसका प्रोडक्शन का काम Legend Studios द्वारा किया जा रहा है। इस वेब शो में अंकिता के अलावा कौन- कौन से सेलेब्स नजर आने वाले हैं इसके बारे में अभी घोषणा नहीं की गई हैं। अभी सिर्फ मेकर्स ने 'आम्रपाली' वेब सीरीज का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अंकिता लोखंडे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है।
इसे जरूर पढ़ें -अंकिता लोखंडे की रियल लाइफ सास ने पवित्र रिश्ता की सास को भी छोड़ा पीछे, लोग बोले फंस गई बेचारी 'अर्चना'
'आम्रपाली' वेब शो की कहानी
संदीप सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- अंकिता लोखंडेको आम्रपाली के तौर पर हम प्रस्तुत कर रहे हैं। जो शक्ति और अनुग्रह की प्रतीक है। बता दें कि यह सीरीज वैश्या की अनकही गाथा पर प्रकाश डालती है। जिसमें आपको उनका पूरा सफर देखने को मिलने वाला है। उन्होंने अपने सफर में जिन भी परिस्थितियों का सामना किया है इसमें उन चीजों के बारे में दिखाया गया है।
इसे जरूर पढ़ें -जानिए अंकिता लोखंडे से जुड़ी कुछ बेहद इंटरस्टिंग बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - ankita lokhande Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों