WomenPrenuers 2024: कठिन मेहनत से तनुश्री बियानी ने फैशन इंडस्ट्री में बनाया मुकाम, आज हैं टॉप-सेलिंग फुटफियर ब्रांड की मालकिन

तनुश्री बियानी फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने खुद की मेहनत से टॉप-सेलिंग फुटफियर कंपनी को खड़ा किया है। हाल ही में उन्हें वुमनप्रेन्योर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-08, 11:31 IST
Who is tanushri biyani

देश बदल रहा है और लोगों की सोच भी बदल रही है। पहले यह माना जाता था कि बिजनेस और नौकरी सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित है लेकिन हाल के कुछ सालों में महिलाओं ने इस गलतफहमी को दूर कर दिया है। महिलाएं अंधियारे को चीरकर रोशनी बिखेर रही हैं। इसका जीता जागता उदाहरण हैं तनुश्री बियानी। तनुश्री ने अपनी मेहनत और लगन से बिजनेस की दुनिया में वह नाम बनाया है जिससे आज हर महिलाएं प्रेरित हो रही हैं और उनकी तरह ही खुद को बिजनेस की दुनिया में साबित करना चाहती हैं। आइए जानते हैं कौन हैं तनुश्री बियानी? कैसे उन्होंने सफलता की इबारत लिखी है।

जानिए तनुश्री बियानी की जर्नी

View this post on Instagram

A post shared by Anaar (@worldofanaar)

तनुश्री बियानी बिजनेस विचारधारा वाली फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं,वह चाहती तो पढ़ाई पूरी करके अच्छे फर्म में नौकरी भी कर सकती थीं लेकिन उन्होंने खुद को साबित करने का फैसला लिया। साल 2013 में उन्होंने फैशन और लाइफस्टाइल की दुनिया में कदम रखा। तनुश्री ने अपने प्रोफेशल करियर की शुरुआत फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड CERIZ के साथ की थी। CERIZ एक फास्ट फैशन महिला केंद्रित फुटवियर और एक्सेसरीज ब्राड़ है।

उनकी मेहनत ही लगन का नतीजा था कि CERIZ ने देखते ही देखते लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली। यह 300 से अधिक रिटेल टच पॉइंट्स में वितरित है। इसकी ब्रांड अंबैसेडर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हैं। धीरे-धीरे बिजनेस की दुनिया में तनुश्री महारत हासिल करती चली गईं। और इसी के साथ उनका एक और एक्सेसरीज ब्रांड होली (HOLLI) भी सफल हो गया। तनुश्री यह ब्रांड मशहूर ब्रांड हाय डिजाइन के साथ साझेदारी में चलाती हैं।

खुद को आगे बढ़ाने के लिए कैसे प्रेरित किया?

आसान नहीं है महिला होकर बिजनेस को ऊंचाइयों तक पहुंचाना,उनकी जर्नी कितनों के लिए इंस्पिरेशन हैं। तनुश्री के जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए। काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन उनका मानना था कि यह कुछ पल की बात है आगे सब ठीक होगा और इसका नतीजा है कि आज वह तीन टॉप-सेलिंग फुटवियर ब्रांड की मालकिन हैं। तनुश्री ने हाल ही में अपना लेटेस्ट वेंचर अनार लॉन्च किया। अनार एक लक्जरी वेडिंग फुटवियर और एक्सेसरीज ब्रांड है।

कैसी रही तनुश्री बियानी की एजुकेशनल जर्नी?

tanushree

तनुश्री के पास बैचलर ऑफ आर्ट्स इन बायोलॉजिकल साइंस और बैचलर ऑफ साइंस इन फाइनेंस में ऑनर्स की दोहरी डिग्री है। उन्होंने कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने पीरियल कॉलेज लंदन से फाइनेंस में मास्टर ऑफ साइंस भी किया है। वह एक उत्साही खिलाड़ी रही हैं और उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस, बास्केटबॉल और स्क्वैश में अपने स्कूल और कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया है। तनुश्री वंचित बच्चों को शिक्षा देने के दिशा में भी काम कर रही हैं।हाल ही में उन्हें फैशन एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर की कैटीगरी में वुमनप्रेन्योर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जा चुका है।

हमें उम्मीद है तनुश्री ऐसे ही सफलता की सीढ़ी पर आगे बढ़ती रहेंगी। आपको तनुश्री बियानी की प्रेरित करने वाली कहानी कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताएंय़ यदि यह लेख आपको पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP