UPSC 2017 का रिजल्ट जारी हो चुका है। बीते शुक्रवार रात को यूपीएससी ने फाइनल परिणाम घोषित किए हैं। पिछले दो बार से लड़कियों के टॉपर बनने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अनुदीप दुरिशेट्टी इस बार टॉप किया, जो 2014 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर हरियाणा की अनु कमुारी रहीं जो चार साल के बच्चे की मां हैं।
बिना कोचिंग किए तैयारी
अनु कुमारी हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली हैं। यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर उन्होंने देश की हर महिला को ये प्रेरणा दी है कि सफल होने के लिए शादी और बच्चे कभी दिवार नहीं बनते हैं। वहीं अनु कुमारी के इस परीक्षा में टॉप करने की वजह से हरियाणा ने यह बता दिया है कि वह केवल खेलों में ही नहीं बल्कि पढ़ाई के मामले में भी अव्वल है। जिस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इन्हें ट्विटर पर बधाईयां दीं।
हरियाणा की बेटी अनु कुमारी को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करता हूँ कि आपसे प्रेरणा लेकर प्रदेश की बेटियाँ निरंतर उच्च लक्ष्य प्राप्त करने को प्रेरित होंगी। #UPSC #BetiyonKaHaryana
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 27, 2018
एक अंक से रह गई थीं पहले प्रयास में
अनु कुमारी पहले प्रयास में एक अंक से रह गई थीं। उस समय उन्होंने केवल डेढ़ महीने तैयारी की थी। जिसके बाद ही उन्होंने सोचा था कि केवल डेढ़ महीने की तैयार करने के बाद वह सफलता के इतने करीब पहुंच सकती हैं तो और मेहनत कर क्यों नहीं सफल हो सकती हैं। जिसके बाद वह रोज 10-12 घंटे तक पढ़ाई करने लगीं।
डेढ़ साल तक बच्चे से रहीं दूर
घर के काम के साथ पढ़ाई करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। लेकिन फिर भी वह घर के काम को कभी अड़चन नहीं मानती थीं। लेकिन वे अफना पूरा समय अपनी पढ़ाई को देना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने सबसे पहले अपने बच्चे को अपनी मां के पास छोड़ा और खुद अपनी मौसी नीलम के यहां रहकर पढ़ाई करने लगीं। इस फैसले में उन्हें उनके पति और घरवालों ने पूरी तरह सहयोग किया।
Read More:शादी के बंधन में बंधे दो IAS टॉपर्स, धर्मों से पार जाकर टीना डाबी और अतहर आमिर खान ने पढ़ा निकाह
गांव में नहीं आता था अखबार
अनु ने तैयार के दौरान अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के निभाने के साथ-साथ हर दिन कम से कम 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। सबसे अचंभित करने वाली बात यह है कि वह जिस गांव में रह कर पढ़ाई कर रही थीं वहां अखबार तक नहीं आता था। लिहाजा उन्होंने अपनी तैयारी को बेहतर से बेहतर करने के लिए ऑनलाइन कंटेंट रीडिंग का सहारा लिया।
Read More:8 साल की उम्र में बनी थी दुल्हन, आज NEET की परीक्षा पास कर, कर रही है डॉक्टरी
नहीं ली कोचिंग
अनु को उनकी तैयारी में ऑनलाइन कंटेंट रीडिंग ने काफी हेल्प की। वह सारी करेंट इनफॉर्मेशन की जानकारी ऑनलाइन लेती थीं और उसी से नोट्स बनाती थीं। उनका मानना है कि कुछ पाने के लिए आपको दृढ़निश्चय होना बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता और अनु के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। पहले प्रयास में विफल होने के बाद अनु ने काफी कठिन तैयार करनी शुरू कर दी। लेकिन उन्होंने कभी कोचिंग नहीं ली।
चुनेंगी आईएएस सर्विस
अनु कुमारी का कहना है कि आईएएस ऑफिसर (IAS officer) बनने के बाद उन्हें सबसे पहले देश की महिलाओं की सुरक्षा पर काम करना है। वे देश में रहकर महिलाओं के लिए काम करना चाहती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों