1994 में महिलाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने की अनुमति मिली। इसके बाद से महिलाएं लगातार नया इतिहास रच रही हैं। इस फेहरिस्त में नया नाम है शालिजा धामी का, जिन्होंने साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं, फिर चाहें वह वायुसेना ही क्यों ना हो। शालिजा धामी ने फ्लाइट कमांडकर बनकर देश की पहली महिला वायुसेना अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है।
- पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं शालिजा धामी
- बचपन से था पायलट बनने का सपना
- 2300 घंटे तक विमान उड़ाने का अनुभव रखती हैं।
15 सालों से भारतीय वायुसेना को दे रही हैं सेवाएं
विंग कमांडर शालिजा धामी पिछले 15 साल के लंबे करियर में ‘चेतक’ और ‘चीता’ हेलिकॉप्टर उड़ाती रही हैं। फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलीकॉप्टर यूनिट में फ्लाइट कमांडर का पद संभालेंगी।
इसे जरूर पढ़ें:फूड के पॉपुलर यू-ट्यूब चैनलों से इन 3 मास्टर शेफ्स ने पाई शोहरत
चेतक और चीजा हेलिकॉप्टर्स उड़ाने का अनुभव
भारतीय वायुसेना में 15 सालों का लंबा अनुभव रखने वाली शालिजा चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टर्स उड़ाने का अनुभव रखती हैं। साथ ही चेतक और चीता के लिए वह भारतीय वायुसेना की पहली महिला योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर भी हैं। इसके साथ-साथ शालिजा धामी वायुसेना की ऐसी पहली महिला अधिकारी भी बन गई हैं, जिन्हें लंबे कार्यकाल के लिए स्थाई कमीशन दिया गया है।
इसे जरूर पढ़ें: रियलिटी शोज के साथ रियल लाइफ में भी विनर रहीं शिल्पा शिंदे
शालिजा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी यहीं पूरी हुई है। शालिजा का एक बेटा भी है, जिसकी उम्र लगभग 9 साल है। शालिजा बचनप से पायलट बनने का सपना देखा करती थीं। अब शालिजा को चेतक को उड़ाने की जिम्मेदारी दी गई है वह एक लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है, जिसमें 6 पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 220 किमी प्रति घंटा है।
साहस और आत्मविश्वास से पाई सफलता
अक्सर महिलाएं अपने फैसले लेने के लिए अपने घर-परिवार के सदस्यों पर आश्रित रहती हैं। अपनी फैमिली की देखरेख में वे खुद को पूरी तरह से समर्पित कर देती हैं और इसी में कई बार उनकी आकांक्षाएं भी दब जाते हैं। अगर महिलाएं शालिजा धामी की तरह घर-परिवार के सदस्यों की देखरेख के साथ अपनी शिक्षा और अपने करियर के प्रति सजग बनी रहें तो निश्चित रूप से वे परिवार की खुशियों का खयाल रखते हुए प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस हासिल कर सकती हैं और वर्कलाइफ बैलेंस भी मेंटेन कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों