किसने कहा- हीरोइन शिल्पा शिंदे बन चुकी हैं बिग बॉस के घर की कामवाली बाई

शिल्पा शिंदे के बारे में ये हमारा नहीं बल्कि उनके सबसे करीबी दोस्त का कहना है। बिग बॉस जीतने के लालच में हीरोइन से शिल्पा शिंदे बिग बॉस के घर की कामवाली बाई बन चुकी हैं। नेशनल टेलीविज़न पर सबके सामने शिल्पा शिंदे के दोस्त ने उनके सामने जब ये बात कही तो वो रोने लगी।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-01-09, 18:46 IST
bigg boss shilpa shinde big new

ल्पा शिंदे के बारे में ये हमारा नहीं बल्कि उनके सबसे करीबी दोस्त का कहना है। बिग बॉस जीतने के लालच में हीरोइन से शिल्पा शिंदे बिग बॉस के घर की कामवाली बाई बन चुकी हैं। नेशनल टेलीविज़न पर सबके सामने शिल्पा शिंदे के दोस्त ने उन्हें जब ये कहा तो वो रोने लगी। टीवी पर आए एक एपिसोड में मीडिया वाले बिग बॉस के घर आए मेहमानों से रुबरू हुए। इस दौरान कई सवाल जवाब हुए लेकिन आखिरकार इसका नतीजा ये निकला की शिल्पा की आंखों से फूट-फूटकर आंसू बाहर आए। आंखों की गंगा यमुना सिर्फ मीडिया वालों के सामने ही नहीं बही बल्कि उनके जाने के बाद भी घर में अकेले बैठकर शिल्पा शिंदे काफी देर तक रोती रही। Bigg Boss Season 11 में Shilpa Shinde कई आरोप लगे। उन्होंने हर तरह के सवाल का करारा जवाब दिया लेकिन अब जब वो फिनाले के इतना करीब आ चुकी हैं तो अपने साथ रह रहे बाकी कंटेस्टेंट के कमेंट झेल नहीं पा रही हैं। उनके सहने की शक्ति कम होती जा रही है और अब वो इतना टूट चुकी है कि उन्हें नेशनल टीवी पर भी रोने से परहेज नहीं है।

वैसे ये तो सब जानते हैं कि टीवी सीरियल में बहू रानी जितना रोती है सीरियल की TRP भी उतनी ही बढ़ती है तो क्या शिल्पा शिंदे अपने फैंस से वोटों के लिए टीवी पर आंसू बहा रही है। इस तरह के कई आरोप हैं जो उन पर लगाए जा रहे हैं लेकिन शिल्पा शिंदे को इन सबकी खबर नहीं है बल्कि वो तो अपने पर बिग बॉस के घर में बीत रही बातें ही कैमरा से जरिए अपने फैंस से शेयर कर रही हैं।

खाना बनाते हुए जले शिल्पा शिंदे के हाथ

bigg boss shilpa shinde hand burn

बिग बॉस सीज़न 11 में शिल्पा शिंदे ज्यादातर रसोई में ही नज़र आई लेकिन फिर भी उन पर आरोप लगा कि वो कामचोर हैं और task से बचने के लिए वो इस तरह के काम कर रही हैं। Shilpa Shinde पर ये आरोप पहली बार नहीं लगें हैं लेकिन अब जब वो फिनाले के इतना करीब आ चुकी हैं तो वो अपने फैंस को रो-रोकर ये बता रही हैं कि रसोई में काम करना इतना आसान नहीं है। उनके हाथ खाना बनाते समय कई बारे जल चुके हैं। उनके हाथों पर चाकू से कटने के कई निशान है। शिल्पा शिंदे के साथ अगर इस वक्त कोई बिग बॉस के घर में दोस्ती निभा रहा है तो वो है पुनीश जो उनके इस दर्द को समझने की कोशिश कर रहा है।

Read more:बिग बॉस हाउस में रह रही शिल्पा शिंदे की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट हुआ आउट

फूट-फूटकर रो रही हैं शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे जब बाथरूम में अकेले बैठकर रो रही थी तब पुनीश उनके पास गया। पुनीश ने नेशनल टीवी पर शिल्पा शिंदे के फैंस से कहा कि क्या आप देख रहे हैं कि ये हाथ एक हीरोइन के लग रहे हैं। घर की रसोई में काम करते शिल्पा के हाथो की हालत कामवाली बाई की तरह हो गई है। वैसे ये बात शिल्पा अभी तक महसूस करती थी लेकिन जैसे ही ये शब्द पुनीश के मुंह से बाहर आए शिल्पा फूट-फूटकर रोने लगी। शिल्पा शिंदे का रोना वायरल हो रहा है। उनके फैंस को ये बात पसंद नहीं आ रही जिस तरह से शिल्पा को Bigg Boss के घर में बाकी सब लोग साइड लाइन कर रहे हैं।

Read more:बिग बॉस के घर में भी अब लड़कियां सुरक्षित नहीं, आकाश के हरकत से फैन्स बौखलाए

बिग बॉस की रसोई में शिल्पा की राजनीति

bigg boss shilpa shinde kitchen new

बिग बॉस सीज़न 11 खत्म होने वाला है लेकिन शिल्पा की रसोई की राजनीति में अभी तक तड़का लगता ही जा रहा है। शिल्पा शिंदे के फैंस का कहना है कि उन्हें तो घर में कोई रोने भी नहीं देता। बिग बॉस हाउस में हाल ही में ऐसा ही हुआ शिल्पा जब रसोई में जले अपने हाथों की बात पुनीश से शेयर कर रही थी तब अचानक से वहा आकाश आ गया और अकाश ने सारी बातें सुनते ही घर के अंदर उनके खिलाफ आग लगानी शुरू कर दी।

Bigg Boss Season 11 में शिल्पा शिंदे की एक ऐसी कंटेस्टेंट रही हैं जो किसी भी ग्रुप में नहीं थी उन्होंने ये पूरा सीज़न अकेले ही लड़ा। इस बीच वो कई बार रोयी। कई बार वो गलत थी तो कई बार उन पर गलत आरोप लगे। कुल मिलाकर अब जब वो जीतने के इतना करीब आ पहुंची तो घर वालों को भी उनसे खतरा महसूस होने लगा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP