herzindagi
preeti story main

Women's Day Special: 43 साल की प्रीती मस्के साइकिल से बना सकती हैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर

43 साल की प्रीती मस्के 6,000 किलोमीटर की दूरी मात्र 22 दिनों में साइकिल से तय करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली हैं। जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें।   
Editorial
Updated:- 2021-03-01, 13:39 IST

भारत में कई ऐसी महलाएं हैं जो दूसरों के सामने मिसाल कायम करने के लिए हर तरह के प्रयास करती हैं। । ऐसे ही लोगों में से एक है पुणे के प्रीती मस्के जिन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार 6,000 किलोमीटर की स्वर्णिम चतुर्भुज के चारों तरफ साइकिल चलाने वाली सबसे तेज महिला बनने का लक्ष्य तय किया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के विशेषज्ञों द्वारा उसे यह रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है, लेकिन प्रीति की योजना 22 दिनों में 6000 किमी की दूरी साइकिल से तय करने की है।

कब शुरू की यात्रा

priti maske journey

प्रीति ने 27 फरवरी से अपनी यात्रा की शुरुआत की है, जो कि पुणे से बेंगलुरु, चेन्नई कोलकाता दिल्ली, राजस्थान,मुंबई होते हुए वापस पुणे जाने के लिए शनिवार वाडा से स्वर्णिम चतुर्भुज की स्थापना करेंगी। प्रीति महिला सशक्तीकरण का और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की उन्नति का एक अच्छा उदाहरण हैं।

इसे जरूर पढ़ें:फॉर्च्यून इंडिया की लिस्ट में शामिल हैं भारत की सबसे प्रभावशाली 50 बिज़नेस वीमेन

उम्र नहीं है बाधा

प्रीति 43 वर्षीय उद्यमी, 21 और 14 साल के बच्चों की मां हैं और उनके अनुसार उम्र अपने जुनून को एक्सप्लोर करने के लिए कोई बाधा नहीं है। प्रीति ने 40 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी शुरू की थी। 2017 में, उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और एशिया प्रशांत मास्टर्स एथलेटिक्स खेलों में मलेशिया में दो स्वर्ण पदक जीते। तब से, उसने अपने जुनून को कम नहीं होने दिया, पांच पूर्ण मैराथन, दो 100K अल्ट्रासाउंड, 30 हाफ मैराथन, चार 42k अल्ट्रासाउंड, एक ट्रायथलॉन और विभिन्न साइक्लिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

ये हैं ख़ास उपलब्धियां

preeti khaas uplabdhiyan

दिसंबर 2019 में, प्रीति ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चालन अभियान 17 दिनों और 17 घंटों में पूरा किया था और 3,773 किलोमीटर की साइकिलिंग की। उन्होंने नासिक से अमृतसर तक 5 दिनों में 5 दिनों में 1,600 किमी साइकिल चलाने के लिए सुपर रैंडनूर खिताब हासिल किया। पहाड़ों में एक एवीड ट्रेकर और ट्रेल रनर, प्रीति शुरू में पेडल पुशर साइकिलिंग और अब एंड्योरेंस एथलीट क्लब और ब्लू ब्रिगेड के साथ प्रशिक्षण ले रही थीं। एक रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले, पुणे की दो महिलाओं ने 6,000 किलोमीटर के स्वर्णिम चतुर्भुज के साथ साइकिल चलायी है। लेकिन उन्हें इसे पूरा करने में 46 दिन लगे थे। यदि प्रीति इस लक्ष्य को 22 दिनों में पूरा करती हैं तो वो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो जाएंगी।

महिला दिवस से पहले शुरू की यात्रा

प्रीति मास्के ने हमेशा महिला सशक्तीकरण में विश्वास किया है और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च से पहले इस एकल सवारी को शुरू करने का फैसला किया था। अपने लक्ष्य के अनुसार प्रीती ने यात्रा शुरू कर दी है और सबके सामने एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।

इसे जरूर पढ़ें:जानें गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट भावना कंठ के बारे में

पति का मिला पूरा सहयोग

preeti maske story

कहा जाता है एक पुरुष की उन्नति के पीछे एक महिला का हाथ होता है, लेकिन ऐसा कहना गलत नहीं है कि महिलाओं की उन्नति के लिए भी एक पुरुष जिम्मेदार होता है। प्रीति के पति दत्तात्रेय मस्के उनके लिए हमेशा से समर्थन के स्तंभ रहे हैं और इस अभियान में प्रीती का पूरा साथ देंगे।

वास्तव में एक महिला का इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए किया गया प्रयास सराहनीय है, हम सभी को इससे प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:facebook and instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।