herzindagi
IAS officer mughda sinhamain

IAS officer मुग्धा सुन्हा जिसने लोकल खनन और गैस माफियाओं के खिलाफ चलाया था अभियान

एक ऐसी IAS Officer जिससे लोकल गुंडे और गैस माफिया तक डरते थे। लेकिन उनका ट्रांसफर कर दिया गया। आज जानते हैं उनकी कहानी।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-08, 12:57 IST

जीने का अरमान है नारी

हम सबका सम्मान है नारी...

ये एक कविता की लाइन्स हैं। ये लाइन्स IAS Officer Mugdha Sinha पर काफी सटीक बैठती हैं। ये खुलकर भी जीती हैं और अपने सम्मान के साथ समाज के सम्मान का भी ख्याल रखती हैं। इस सम्मान का मान रखने के लिए Mugdha किसी गुंडो से भी नहीं डरतीं। बल्कि इनकी इच्छाशक्ति और बुराई को जड़ से मिटाने का जज्बा इतना ज्यादा था कि गंडे-बदमाश तक इनसे डरते थे। तो आज जानते हैं IAS Officer Mugdha Sinha के बारे में जिनसे माफिया तक डरते थे। 

कौन है IAS Officer Mugdha Sinha? 

IAS Officer Mugdha Sinha 1999 बैच की राजस्थान कैडर की IAS Officer हैं। जब ये कलेक्टर बनकर राजस्थान की झुंझनु जिले गईं थीं तो ये उस जिले की तब तक की पहली महिला कलेक्टर थी। फिलहाल ये राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ( Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation (RIICO)) में कमीश्नर के तौर पर कार्यरत हैं।  

Read More: इन 5 जांबाज़ महिला IPS ऑफ़िसर्स का नाम सुन कर कांप जाते हैं गुंडे-बदमाश

IAS officer mughda sinhai

ये समय की बहुत पाबंद हैं। इसलिए इन्हें समय पर ना आने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं। इन्होंने हाल ही में 80 अधिकारियों की हाजिरी रजिस्टर में मार्क कर दी थी क्योंकि वो लेट से आए थे। अब जब वो समय पर ना आने के लिए अधिकारियों को डांट लगा सकती हैं तो माफियाओं का तो विरोध करेंगी ही। 

क्या आईं मुश्किलें

जैसा कि मुश्किलें तो हर किसी के लाइफ में होती हैं और जब कोई सच बोलता है तो उसके लिए मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। ऐसा ही कुछ मुग्धा के साथ भी हुआ। मुग्धा राजस्थान के झुंझनु जिले की पहली महिला कलेक्टर थी। राजस्थान, जहां अब भी लड़कियों को घर के अंदर रहने के लायक ही समझा जाता है, वहां मुग्धा को काम करना था। ऐसे में मुश्किलें तो आनी ही थीं।

ये ऐसी महिला है जिन्होंने चार जिलों में काम किया है। सबसे पहले इन्होंने बूंदी जिले में काम किया था। इसके बाद इन्होंने हनुमान गढ़ और श्रीनगर में काम किया। चौथा जिला झुनझुनु है जहां इन्हें ट्रांसफर का भी सामना करने पड़ा।

झुंनझुनु में ग्राउंड वाटर से जुड़े illegal mining औऱ illegal extraction का काम काफी बड़े लेवल पर चल रहा था और वहीं आनुसूचित जाति की जमीनों पर माफियाओं का कब्जा था। इन सबका विरोध मुग्धा सिन्हा ने किया। जिसके कारण उनका ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन वहां के लोकल लोग मुग्धा के काम से खुश थे। इसलिए वहां के स्थानीय लोग मुग्धा के समर्थन में सड़कों पर उतर गए। बाद में मुग्धा का ट्रांसफर श्रीनगर कर दिया गया। 

IAS officer mughda sinhai fight against mafia

15 साल में हुए हैं 13 ट्रांसफर

मुग्धा के काम करने की प्रति ईमानदारी के बदले उन्हें 15 साल में  13 ट्रांसफर का का ईनाम मिला हुआ है। इन्हें राजनीति में कोई पसंद नहीं करता और लोकल लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं।  

Read More: जन्म से है ये लड़की दिव्यांग, लेकिन PCS की परीक्षा पास कर भरी सपनों की उड़ान

लाइफ मंत्रा- “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं"

ट्रांसफर के बाद भी मुग्धा ने अफने काम से कभी समझौता नहीं किया। उनका कहना है कि, “उन्हें मात्र अपने काम से मतलब है"। मुग्धा अपने काम से नहीं डरती और देश के संविधान को अपनी गाइडिंग लाइट मानती है। उनका मानना है कि “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं"। 

जेएनयू से हैं पढ़ी 

मुग्धा सिन्हा शुरू से ही पढ़ने में तेज थीं। इन्होंने अपनी पढ़ाई देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज जेएनयू से पूरी की है। इन्होंने जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर और इंरनेशनल डिप्लोमेसी में एमफिल किया है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

IAS officer मुग्धा सुन्हा जिसने लोकल खनन और गैस माफियाओं के खिलाफ चलाया था अभियान | mugdha sinha ias officer campaigned against local mining and gas mafia | Herzindagi