herzindagi
Dr Maral Yazarloo InsideimgV

18 महीने में 7 महाद्वीप और 45 देशों की यात्रा पर निकली है ये महिला

ईरान की ये महिला को बाइक से ईरान जाने का शौक है लेकिन वहां लड़कियों को बाइक चलाने की इजाजत नहीं।   
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-27, 19:25 IST

आप ज्यादा से ज्यादा कितना वजन उठा लेंगी..?

पांच किलो... दस किलो... ज्यादा से ज्यादा पचास किलो।

लेकिन ईरान की Dr. Maral Yazarloo 370 किलो की बाइक चलाती हैं। उन्हें बाइकिंग से इतना अधिक प्यार है कि वो इससे एक मिशन पर निकल गई हैं। इस मिशन में वो 45 देशों की यात्रा करने वाली है। 

चलाती हैं 800cc की बाइक

Dr. Maral Yazarloo पुणे में रहती हैं और वो 800cc की बाइक चलाती हैं। आपको बता दें कि इस बाइक का वजन 370 किलो है जिसे लड़के भी आसानी से नहीं चला पाते हैं। जब वो बाइकिंग पर निकलती हैं तो आसपास के लोग हैरान रह जाते हैं कि एक लड़की होकर वो इतनी भारी बाइक कैसे चला ले रही हैं। 

 

RIDE DAY 183, Country No. 20, CONTINENT No. 4 Moyobamba to Balsayacau PERU The most essential (and many time forgetten) tip while riding is to drink plenty of H2O www.ridetobeone.com @maralyazarloo @trivedipankaj @panchshil_realty @ladyridersofindia #mountain #andes #humansoftheworld #tourist #ontheroad #travelgram #girlswhotravel #motorcyclediaries #ridetobeone #travel #exploretheworld #SharingIndependence @bmwmotorradusa #bmwmotorrad #bmwmotorradindia #touratech @touratechusa #Metzeler #MotorcycleTyres #Karoo3 #MatzelerKaroo3 #spanish #espanol #latina #latino #discoversouthamerica #peru #machupicchu #experienceperu #incas

A post shared by Ride To Be One (@ridetobeone) onOct 19, 2017 at 9:35pm PDT

 

बाइक पर लटकाई हैं तितलियां

नॉर्मली फिल्मों में बाइक चलाने वाली लड़कियों को काफी रफ-टफ पर्सनेलिटी में दिखाया जाता है। लेकिन फिल्मी दुनिया के लेडी बाइकर्स से इतर Dr. Maral Yazarloo काफी कूल हैं। उन्होंने अपनी बाइक पर तितलियां और खिलौने लटकाए हैं। 

 

 

Ma be Colombia residim - keshvare shomareie 18 va ghareie 4 ! Mamnoonam az tamame poshtibanitoon va bebakhshid kam post mikonam - internet e khoob nadaram ! ~~~~~~~~~~~~~~~~~ And we reached Colombia - country #18 and continents #4 Sorry for posting less as I don't get good internet here ! Thx for all ur support 😊🙏🏻 #ridetobeone #worldtraveller #onmybike #bmwmotorrad #india #iran #maralyazarloo

A post shared by Dr.Maral Yazarloo (@maralyazarloo) onOct 8, 2017 at 9:26pm PDT

जाना चाहती हैं ईरान भी

Dr. Maral 15 साल पहले पुणे आई थीं और पिछले 6 साल से बाइक चला रही हैं। इन्हें अपनी बाइक से ईरान जाने का शौक है लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकतीं। क्योंकि ईरान में लड़िकयों का बाइक चलाना मना है। इस कारण वो बाइक चलाने के लिए और अधिक इंस्पायर हैं। वो सोसयटी में इस stereotype को तोड़ना चाहती हैं कि लड़कियां बाइक नहीं चला सकतीं। बाइक से 45 देशों की यात्रा पर जाने का मिशन उन्होंने 15 मार्च से शुरू किया था। अभ तक वे म्यांमार, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर चुकी हैं। 

 

 

Thanks Inshorts - India ! #maralyazarloo #worldtraveller #aroundtheglobe #onmybike #ridetobeone #madeofdreams

A post shared by Dr.Maral Yazarloo (@maralyazarloo) onOct 25, 2017 at 4:19am PDT

International HOG ride 2014 में हिस्सा लेने वाली 

ये अपनी मां को अपनी role model और inspiration मानती हैं। ये अब तक 67 देशों की यात्रा कर चुकी हैं। ये इंडिया की पहली और इकलौती female rider हैं जिन्होंने  international HOG ride 2014 में पुणे से भुटान तक में हिस्सा लिया था। 

ये एक experienced rider हैं और इनका अनुभव आप इससे ही समझ सकती हैं कि ये एक दिन में 1500 किमी बाइक चला सकती हैं। ये ‘Lady Riders of India’ की founder भी हैं जो कि इंडिया का पहला लेडी सुपर बाइकर क्लब है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।