herzindagi
MARY KOM ASIAN CHAMPIONSHIP main

मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता 5वां गोल्ड मेडल

एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरी कॉम ने भारत को दिलाई सुनहरी जीत। जीता 5वां स्वर्ण पदक। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-21, 11:02 IST

देश की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने अपने करियर में एक ओर उपलब्धि हासिल कर ली है। 5 बार की विश्व चैंपियन व ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने बुधवार को 48 किलोग्राम भार वर्ग में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बुधवार को गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में मैरी कॉम ने उत्तरी कोरिया की बॉक्सर किम हयांग-मी को हराया। 

सेमीफाइनल में हराया था जापानी बॉक्सर को

बॉक्सर और वर्तमान राज्यसभा सांसद मैरी कॉम ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापानी बॉक्सर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इन्होंने 48 किलो लाइट फ्लाइवेट वर्ग के सेमीफाइनल में जापान की सुबासा कोमुरा को 5-0 से हराया था। इसस पूरे टूर्नामेंट में मैरी कॉम जापानी बॉक्सर कोमुरा पर हावी रही थीं।  

ये इनका है छठा पदक 

लंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद ये मैरी कॉम का छठवां पदक है। क्वॉर्टरफाइनल में इन्होंने चीनी ताइपे की मेंग चिए पिन को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। मैरी कॉम ने अब तक इस प्रतियोगिता के पिछले चरणों में चार गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता है।  

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ये इनका 5 वां गोल्ड मेडल है। इससे पहले भी इन्होंने गोल्ड मेल ही जीते हैं। मैरी कॉम ने पिछले चार गोल्ड मेडल साल 2003, 2005, 2010 और 2012 में जीते हैं। साल 2008 में इन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। मैरी कॉम अब तक इस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 51 किलो भार वर्ग में भाग लेती रही हैं, लेकिन इस बार इन्होंने 48 किलो भार वर्ग में भाग लिया। 

ट्विटर में मिल रही बधाईयां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विट कर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाईयां दी हैं। 

यूज़र लिखता है कि "ये पहली बार नहीं है जब मेरी कॉम गोल्ड मेडल के साथ पोडियम पर खड़ी हुई हैं। ये यहां पर तब खड़ी हुईं थी जब उन्होंने ‘women’s game’ के stereotype क तोड़ा था और हिस्सा लिया था।"

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।