देश की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने अपने करियर में एक ओर उपलब्धि हासिल कर ली है। 5 बार की विश्व चैंपियन व ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने बुधवार को 48 किलोग्राम भार वर्ग में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बुधवार को गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में मैरी कॉम ने उत्तरी कोरिया की बॉक्सर किम हयांग-मी को हराया।
.@MangteC (48kg) punches her way to a fifth gold medal at the Asian Women's Championship, taking Hyang Mi Kim (PRK) in her stride. #ASBC2017Women #PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/T0cMzAOJ1C
— Boxing Federation (@BFI_official) November 8, 2017
सेमीफाइनल में हराया था जापानी बॉक्सर को
बॉक्सर और वर्तमान राज्यसभा सांसद मैरी कॉम ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापानी बॉक्सर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इन्होंने 48 किलो लाइट फ्लाइवेट वर्ग के सेमीफाइनल में जापान की सुबासा कोमुरा को 5-0 से हराया था। इसस पूरे टूर्नामेंट में मैरी कॉम जापानी बॉक्सर कोमुरा पर हावी रही थीं।
ये इनका है छठा पदक
लंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद ये मैरी कॉम का छठवां पदक है। क्वॉर्टरफाइनल में इन्होंने चीनी ताइपे की मेंग चिए पिन को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। मैरी कॉम ने अब तक इस प्रतियोगिता के पिछले चरणों में चार गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता है।
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ये इनका 5 वां गोल्ड मेडल है। इससे पहले भी इन्होंने गोल्ड मेल ही जीते हैं। मैरी कॉम ने पिछले चार गोल्ड मेडल साल 2003, 2005, 2010 और 2012 में जीते हैं। साल 2008 में इन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। मैरी कॉम अब तक इस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 51 किलो भार वर्ग में भाग लेती रही हैं, लेकिन इस बार इन्होंने 48 किलो भार वर्ग में भाग लिया।
ट्विटर में मिल रही बधाईयां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विट कर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाईयां दी हैं।
Congratulations 'Magnificent Mary' 👏👏
— Yogi Adityanath (@ppagarwal) November 8, 2017
Five-time world champion #MaryKom wins Gold medal 🏅at the #AsianBoxingChampionships beating North Korea’s Hyang Mi Kim in the 48 kg final #ASBC2017Women #AntiBlackMoneyDay #280caracteres pic.twitter.com/9XEJMRpFMK
यूज़र लिखता है कि "ये पहली बार नहीं है जब मेरी कॉम गोल्ड मेडल के साथ पोडियम पर खड़ी हुई हैं। ये यहां पर तब खड़ी हुईं थी जब उन्होंने ‘women’s game’ के stereotype क तोड़ा था और हिस्सा लिया था।"
This isn't the 1st time #MaryKom is standing on the podium with a gold medal,she stood there when she broke the stereotype of a ‘women’s game’ & took part,she stood there when she continued boxing after becoming a mother of 2. Kudos to her rare spirit!👍#AsianBoxingChampionships pic.twitter.com/jjjQtQErdc
— rabyanoor (@rabyanoor1) November 8, 2017
Congrats #Marykom @MangteC on winning your 5th gold medal in #AsianBoxingChampionships The nation is proud of you!! 🇮🇳🥇🥊
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) November 8, 2017
The woman with the iron fist does it again! Kudos to #MaryKom for winning her fifth gold 🥇 at the #AsianBoxingChampionships! 👏🙌 pic.twitter.com/B2UP0brhQr
Recommended Video
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 8, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों