herzindagi
about srushti sudhir jagtap who sets guinness world record in  dance marathon

लगातार 127 घंटे डांस करके सृष्टि सुधीर जगताप ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी

16 साल सृष्टि सुधीर जगताप ने लगातार 5 घंटे डांस करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर दिया है। चलिए सृष्टि की इंस्पिरेशनल स्टोरी आपको बताते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-24, 11:00 IST

बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपना परचम पूरी दुनिया में लहरा रही हैं। हाल ही में 16 साल की सृष्टि सुधीर जगताप ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सृष्टि ने पांच दिनों तक लगातार नृत्य मैराथन में रिकॉर्ड बनाया और अपनी पहचान बनाई है। चलिए सृष्टि की इंस्पिरेशनल स्टोरी को बताते हैं।  

कैसे की सृष्टि ने तैयारी? 

know about srushti sudhir jagtap who sets guinness world record in dance marathon

एक मीडिया इंटरव्यू में यह बात सामने आई कि सृष्टि का हमेशा से यह सपना था कि कथक के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करने का उन्हें मौका मिले। यह सपना अब पूरा हुआ है। वह चाहती थी कि यह रिकॉर्ड किसी भारतीय के पास रहे। वह इस प्रतियोगिता के लिए महीनों से तैयारी कर रही थीं। हर दिन 4 घंटे मेडिटेशन किया करती थीं और 6 घंटे तक डांस की ट्रेनिंग करती थीं। (IAS अधिकारियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं)

इसके अलावा तीन घंटे तक वह अन्‍य एक्‍सरसाइज भी करती थीं ताकि शरीर फ‍िट रहे। सृष्टि रात 10 बजे वह सोती थीं और सुबह 3 बजे जग जाती थीं और अपने डांस का अभ्यास शुरू करती थी। 

इसे जरूर पढ़ें-IAS अफसर सर्जना यादव ने नौकरी के साथ ऐसे की यूपीएससी की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

कैसी थी सृष्टि की डांस परफॉर्मेंस? 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Srushti Sudhir Jagtap (@srushti_jagtap_official_28)

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक स्वप्निल डंगारिकर ने सृष्टि की परफॉर्मेंस को बेहद प्रभावशाली बताया और उन्होंने यह भी कहा, "यह चुनौती अविश्वसनीय थी। हर घंटे के डांस के बाद सिर्फ पांच मिनट आराम करने की अनुमति थी। इनके अलावा कई और नियम ऐसे भी थे जो काफी मुश्किल थे। इसके बावजूद सृष्‍ट‍ि ने सभी निर्देशों का सही सही पालन करते हुए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह उपलब्धि सिर्फ उनकी मेहनत और लगन की वजह से है।" इस अवसर पर सांसद सुधाकर श्रंगारे ओमराजे निंबालकर भी मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम में सोमाय मुंडे भी मौजूद थे।

 इसे भी पढ़ें- स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS?

सबसे लंबे डांस मैराथन में सफलता हासिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सृष्टि ने बताया कि वह आधी रात को जब ब्रेक लेती थी तो उसका इस्तेमाल झपकी लेने या अपने माता-पिता से बात करने के लिए भी करती थी। आपको सृष्टि सुधीर जगताप की इंस्पिरेशनल स्टोरी जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

 

Image Credit-instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।