Kapil Sharma Ki Shaadi: कपिल के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंची ऑन-स्क्रीन वाइफ, मचा धमाल

कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन में उनकी ऑन-स्क्रीन वाइफ ने पहुंच कर काफी धमाल मचाया। 

Kapil Sharma on screen wife attended his pre wedding function

शादियों का सीजन चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्‍टर रनवीर सिंह की इटली में शादी हुई है और उसके बाद 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्‍मेद भवन पैलेस में प्रियंका ने अपने अमेरिकन सिंगर बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी कर ली। वहीं अब भारत के जाने मोने कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर 12 दिसंबर को शहनाई बजने वाली है। जी हां, कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्‍नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, कपिल के फैंस इस बात से बेहद खुश हैं। कपिल भी अपनी फैंस के लिए लगातार अपनी शादी से जुड़ें फंक्‍शन की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्‍होंने अपना शादी का कार्ड अपने फैंस के साथ शेयर किया था और अब उन्‍होंने अपने प्री-वेडिंग फंक्‍शन की कुछ तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों पर वह अपनी ऑन स्‍क्रीन वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

Need ur blessings 😊🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) onNov 27, 2018 at 2:45am PST

गिन्‍नी और कपिल का अफेयर

कपिल और गिन्‍नी का अफेयर है इस बात का पता साल 2017 में सभी को चल गया था। इस वर्ष कपिल ने गिन्‍नी के साथ अपनी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। आपको बता दें कि गिन्‍नी और कपिल पहली बार एक दूसरे के साथ कॉमेडी शो ‘हंस बलिए’ में साथ नजर आए थे।

Kapil Sharma on screen wife attended his pre wedding function

सिख रीति रिवाज से होगी शादी

कपिल शर्मा और गिन्‍नी की शादी 12 दिसंबर को आनंद कारज यानी सिख रीति रिवाज से की जाएगी। शादी के बाद अमृतसर में कपिल और गिन्‍नी का रिसेप्‍शन होगा। इस पार्टी में केवल उनके रिश्‍तेदार ही शामिल होंगे। गौरतलब है कि कपिल शर्मा का बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के लगभग सभी एक्‍टर और एक्‍ट्रेसेस के साथ अच्‍छे संबंध हैं और उनके शो ‘कॉमेडी नाइट’ में भी लगभग सभी लोग उनके इनवाइट करने पर आ चुके हैं। ऐसे में कपिल अमृतसर के रिसेप्‍शन के बाद मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्‍शन देंगे और इस रिसेप्‍शन पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे देखने को मिल सकते हैं। मुंबई जो रिसेप्‍शन होगा वह 24 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

Kapil Sharma on screen wife attended his pre wedding function

शादी से पहले हुई माता की चौकी

कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर को है मगर उनके घर में शादी से पहले 10 दिसंबर को माता जी की चौकी का कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम कपिल की सिस्‍टर ने अपने घर पर रखा था। इस जागरण में कपिल शर्मा के कई ऑन स्‍क्रीन और ऑफ स्‍क्रीन दोस्‍त नजर आए। कॉमेडी नाइट में उनकी वाइफ का किरदार निभा रहीं एक्‍ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी उनके इस कार्यक्रम में नजर आई। वहीं कपिल के दोस्‍त और कॉमेडी की दुनिया में फेमस कृष्‍णा भी इस फंक्‍शन में शामिल हुए। कपिल ने जागण में सिंगर रिचा शर्मा और मास्‍टर सलीम को भजन गाने के लिए इंवाइट किया था।

60 साल पुरानी स्‍वीट शॉप से बनवाई शादी की मिठाइयां

गौरतलब है कि कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में तो पॉपुलर हैं ही साथ ही बॉलीवुड में भी वह अच्‍छी खासी पहचान बना चुके हैं। उनकी शादी के रिसेप्‍शन में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज आ सकती हैं। इन्‍हें इनवाईट करने के लिए कपिल ने अमृतसर की 60 साल पुरानी स्‍वीट शॉप ‘लवली स्‍वीट्स’ से स्‍पेशल मिठाइयां तैयार करवा कर बॉलीवुड सेलेब्‍स के घर में भेजी हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP