Railway Board CEO: आखिर कौन हैं रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ जया वर्मा सिन्हा? जानें

देश के लिए काफी गर्व की बात होगी कि उनके रेलवे की सीईओ एक महिला है। तो आइये जानते हैं हालही में सीईओ बनी जया वर्मा सिन्हा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

first woman chairperson of railway board

आजकल महिलाएं क्या-क्या नहीं कर रही हैं? देश के लिए मैडल लाने से लेकर रेलवे की पहली सीईओ तक लगभग सभी तरह से कामयाबी की सीढ़ियां एक के बाद एक चढ़ रही हैं। ऐसे में हाल ही में The Secretariat of the Appointments Committee of the Cabinet ने 31 अगस्त यानी आज के दिन ज्या वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड का सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है।

इस से पहले यह जगह अनिल कुमार लाहोटी की थी, जिसे आप देश की बेटी जया वर्मा सिन्हा संभालने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ जया वर्मा सिन्हा और जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

सरकारी नोटिस के अनुसार जया वर्मा सिन्हा,कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने श्रीमती जया वर्मा सिन्हा, भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस), सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ), रेलवे बोर्ड शीर्ष वेतनमान में [7वीं सीपीसी के अनुसार वेतन स्तर -17] 01.09.2023 को या उसके बाद कार्यभार संभालने की तारीख से उसकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक की अवधि के लिए और 01.09 से पद पर उसके पुन: रोजगार के लिए .2023 से 31.08.2024 तक सामान्य नियम और शर्तों पर, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, ” जैसे कई प्रोजेक्ट्स और डिपार्टमेंट के लिए काम करेंगी और इन्हें संभालेंगी।

इसे भी पढ़ें :रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम

जया वर्मा सिन्हा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

  • हाल ही में सिन्हा रेलवे के कारण मीडिया में भी काफी नजर आ रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि सीईओ बनने से पहले वे रेलवे बोर्ड की संचालन और व्यवसाय विकास रह चुकी हैं।
  • सिन्हा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है और इसके बाद वे रेलवे यातायात सेवा में शामिल हो गई थी। बता दें कि सिन्हा ने यहां उत्तर रेलवे, दक्षिण-पूर्व रेलवे और पूर्वी रेलवे में काम किया है।
  • इसके अलावा बांग्लादेश के ढाका में सिन्हा ने हाई कमीशन ऑफ़ इंडिया में रेलवे एडवाइजर के रूप में करीब 4 साल तक काम किया है। (रेलवे से जुड़े फैक्ट्स)
  • सिन्हा ने बांग्लादेश में कार्यकाल के दौरान कोलकाता से ढाका तक मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था। उन्होंने सियालदह डिवीजन के पूर्वी रेलवे में डिवीज़नल रेलवे मेनेजर के तौर पर भी काम किया है।

अगर आपको रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ जया वर्मा सिन्हा से जुड़ी ये बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP