मेहनत का फल जरूर मिलता है फिर चाहे आप की कोई भी उम्र क्यों ना हो। इस बात का उदाहरण तेलंगाना की मां-बेटी ने दिया है। अपनी मेहनत और लगन से तेलंगाना की मां-बेटी की जोड़ी ने एक साथ तेलंगाना पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए एग्जाम दिया था और दोनों ने इस एग्जाम को क्लियर कर लिया है। आइए जानते हैं कि तेलंगाना की मां-बेटी को कैसे यह सफलता मिली।
जानिए मां और बेटी के बारे में
मेहनत और बुलंद हौसले के साथ तेलंगाना में 38 साल की मां और उसकी 21 साल की बेटी ने पुलिस भर्ती की फिटनेस परीक्षा पास की है। मां का नाम दारेल्ली नागमणि मुलुगू है और बेटी का नाम त्रिलोकिनी है। आपको बता दें कि दोनों मां बेटी जल्द ही पुलिस सेवा में शामिल होंगी और एक साथ खाकी वर्दी पहन सब इंस्पेक्टर बनेंगी।
मां और बेटी की यह जोड़ी तेलंगाना के जिला खम्मम के नेल कोंडपल्ली मंडल के चेन्नराम गांव की रहने वाली हैं। आपको बता दें कि मां तेलंगाना पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं जो सब इंस्पेक्टर बनना चाहती हैं और उनकी बेटी भी बीएससी की परीक्षा पास करने के बाद पुलिस भर्ती की तैयारी को शुरू कर चुकी थी।
इसे भी पढ़ें- मिलिए डॉ. रश्मि दास से जिन्होंने ऑटिज्म के बच्चों को आगे बढ़ने का दिया हौसला
मां-बेटी बनी सभी के लिए मिसाल
मां और बेटी की जोड़ी ने यह साबित कर दिया है कि अगर आपके इरादे पक्के हैं तो कोई भी सपना सच हो सकता है। मां के पुलिस सेवा में होने के बाद बेटी भी पुलिस सेवा करना चाहती थी।(सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन)
इस कारण से त्रिलोकिनी ने बीएससी की परीक्षा पास करने के बाद पुलिस भर्ती की तैयारी को शुरू की और फिर दोनों मां बेटी का पुलिस परेड ग्राउंड में फिजिकल टेस्ट हुआ था।
इस टेस्ट में लाखों लोग शामिल थे। इस टेस्ट की पूरी प्रक्रिया में मां और बेटी शामिल हुए और फिर दोनों ने ही फिजिकल टेस्ट को क्लियर कर लिया। दोनों मां बेटी जल्द ही पुलिस सेवा में शामिल होंगी और यह भारत के लिए बहुत गर्व की बात है क्योंकि मां-बेटी की जोड़ी एक साथ खाकी वर्दी पहन सब इंस्पेक्टर बनेंगी।
इसे भी पढ़ें- IAS Ruveda Salam: बंदूकों के खौफ में बिताया बचपन फिर ऐसे बनी कश्मीर की पहली महिला IPS डॉ. रुवेदा सलाम
मां ने आर्थिक स्थिति को भी संभाला
आपको बता दें कि परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए मां ने साल 2005 में आंगनबाड़ी में कार्य भी किया था और फिर उसके बाद 2020 में होमगार्ड बनीं थी। (स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें) आपको बता दें कि उन्होंने कई सारे स्पोर्ट्स में कई खिताब जीते हैं और अब फिजिकल टेस्ट के बाद उन्हें लिखित परीक्षा को पास करना होगा जिसके बाद वह दोनों एक साथ सब इंस्पेक्टर बन जाएंगी।
भारत की कई महिलाओं को इस स्टोरी से इंस्पिरेशन मिलेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit-facebook
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों