क्रिकेट आदमियों का ही नहीं बल्कि वुमेन गेम भी है। लेकिन फिर भी वुमेन क्रिकेट मैच से ज्यादा पॉपुलर लड़कों का क्रिकेट मैच होता है। लेकिन बदलते ज़माने के साथ अब इस खेल को देखने का नज़रिया भी बदल रहा है और ये बदलाव हमारे देश की होनहार खिलाड़ी लड़कियां लाने में कामयाब हो रही हैं। मिताली राटज जो इंडियन वुमेन क्रिकेट की कप्तान हैं और उनकी साथी खिलाड़ी लड़कियां हरमनप्रीत कोर, समृति साधना, अंजूम चोपड़ा, झूलन गोस्वामी देवी जैसी सभी टीम की लड़कियों ने वुमेन क्रिकेट की इंडिया में दशा को काफी सुधारा है।
इस साल हुई वुमेन टी 20 में आईपीएल सुपरनोवाज़ ने आईपीएल ट्रेलब्लेज़र्स को 3 विकेट से हराया। इस साल वुमेन IPL क्रिकेट टीम के बीच हुआ ये T20 मैच इतना रोमांचिर रहा कि लोगों की नज़रें आखिरी बॉल तक इस मैच पर टिकी रही।
The very first one-off Women's T20 challenge went down to the last over. What an experience this has been at Wankhede. Supernovas beat Trailblazers by 3 wickets. Smiles all around #IPLWomen pic.twitter.com/7WwnxEhAtu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2018
पिछले साल भी वर्ल्ड से चूक गई इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की सभी लोगों ने जमकर तारीफ की थी ऐसे में ये भी उम्मीद की जा रही है कि अगले साल 2o19 में होने वाले आईपीएल मैच में जिस तरह से लड़कों के लिए ऑर्गनाइज़ किए जाते हैं उसी तरह से वुमेन IPL क्रिकेट मैच भी ऑर्गनाइज़ की जा सकते हैं।
साल 2017 में वर्ल्ड कप के चूकने के बाद इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा था- भारत में महिला बिग बैश लीग जैसी लीग की शुरुआत होनी चाहिए। इससे हमारे प्रदशर्न में काफी सुधार होगा।
जिस तरह से इंडिया में लड़कों के क्रिकेट को हर कोई देखऩा पसंद करते है अब उसी तरह से लड़कियों का क्रिकेट मैच भी पॉपुलर हो रहा है। जिस तरह से इन चैम्पियन गर्ल्स का अभी तक का परफोर्मेंस रहा है उसे देखकर यही उम्मीजद की जा रही है कि भारत में इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम भी सुपरहिट होने वाली है। ये लड़कियां भी इंडिया में ही नहीं बल्कि विश्व में इंडिया का नाम रोशन करने वाली हैं। पहले की तरह अब माता-पिता भी अपने बेटों की तरह बेटियों को भी स्पोर्ट्स के लिए स्पोर्ट करते हैं और खेल सिर्फ लड़कों के लिए ही नहीं लड़कियों के लिए भी बने हैं फिर चाहे वो कैसा भी खेल क्यों ना हो। ये बात अब समाज को समझ आ रही है इसलिए इंडिया में वुमेन क्रिकेट के हालात में भी बदलाव आ रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों