बच्चों की सेफ्टी की फिक्र में एक मां और उद्यमी समृद्धि गोयल ने यूं बनाया 'Sekyo'

एक मां अपने बच्चे से थोड़ी देर के लिए भी दूर हो जाए, तो उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती है। समृद्धि गोयल ने इसे समझकर एक ऐसा आइडिया इनोवेट किया, जिससे मां और बच्चे के बीच में कभी दूरी नहीं आ सकती।

sekyo innovations founder smridhi goyal

आज महिलाएं सिर्फ ब्यूटी और मेकअप के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि हर उस फील्ड में आगे बढ़ रही हैं जहां कभी सिर्फ पुरुषों का दबदबा था। जिन क्षेत्रों में महिलाएं सफल हो रही हैं और चमक रही हैं, उनमें से एक सबसे दुर्लभ क्षेत्र तकनीक भी है।

इस क्षेत्र में स्मार्ट वॉच कंपनी Sekyo Innovations की मालिक समृद्धि गोयल भी शामिल हैं, जिन्होंने HZ वीमेन प्रेन्योर अवार्ड्स में, टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। उनका मानना है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। अपनी इनोवेशन के पीछे कहीं न कहीं एक मां का दिल भी था, जो अपने बच्चे से कुछ मिनट की दूरी से इतना परेशान हुईं कि उन्होंने मां और बच्चे के बीच की कनेक्टिविटी को कमजोर न पड़ने देने के बारे में सोचा।

महिला उद्यमियों को मान्यता देने के लिए 23 फरवरी, 2023 को नई दिल्ली में HZ वीमेन प्रेन्योर अवार्ड्स 2023 आयोजित किया गया था। टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित होने वाली समृद्धि मानती हैं, ' आवश्यकता आविष्कार की जननी है' और इसी के चलते उनके इस इनोवेशन अपनी एक अलग पहचान बनाई।

कौन हैं समृद्धि गोयल?

who is smridhi goyal

समृद्धि डिजाइन बैकग्राउंड से हैं और उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन, यूके से से पढ़ाई की है। उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय से डिजाइन और कस्टमर फेसिंग रिटेल ऑपरेशन में काम किया है। वह Sekyo Innovation की को-फाउंडर और सीईओ हैं। Sekyo मे, वह एक नहीं बल्कि कई कामों के लिए जिम्मेदार हैं।

सेक्यो बिल्डिंग ब्लॉक के निर्माण से लेकर यह सुनिश्चित करने तक कि उत्पाद उच्चतम सुरक्षा मानकों को पूरा करने तक वह अपने ब्रांड को बेहतर और बेस्ट बनाने में हर संभव प्रयासरत हैं। एक मां होने के नाते उन्हें हमेशा अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता रहती थी और वह इसके लिए कुछ करना चाहती थीं। इसी दौरान जीपीएस ट्रैक करने वाली एक स्मार्ट वॉच बनाने का ख्याल उनके मन में आया और Sekyo Innovation की शुरुआत हुई।

Sekyo Innovations के बारे में

Sekyo, एक जीपीएस ट्रैकर स्मार्ट वॉच है। इसके जरिए माता-पिता वास्तविक समय में अपने बच्चों की निगरानी कर सकते हैं। इसमें महत्वपूर्ण संकेत, एक SOS अलार्म सेट कर सकते हैं, और दो-तरफा ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹2400 से शुरू होती है और इसमें 'क्लासरूम मोड' जैसी अभिभावकीय नियंत्रण विशेषताएं हैं, जो बच्चों को क्लास के के दौरान परेशान होने से बचाती हैं। इसमें लाइव निगरानी और ट्रैकिंग क्षमताएं और जियो फेंसिंग भी है।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के हुनर को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए नया आयाम दे रही हैं निष्ठा योगेश

कैसे शुरू हुआ Sekyo Innovation का सफर?

sekyo innovations smridhi goyal ceo

वह बताती हैं, 'मैं अपने बच्चे के साथ एक कार्निवाल में गई थी और वहां मेरा बच्चा खो गया था। मैंने उन चंद मिनटों में अपनी पूरी दुनिया को बिखरते देखा। सौभाग्य से, कुछ देर बाद मुझे मेरा बच्चा मिला और मैंने इस समस्या पर गंभीरता से सोचना शुरू किया।

मैं चाहती थी कि कुछ ऐसा बनाऊं, जिससे माता-पिता अपने बच्चे की लाइव लोकेशन देख सकें। मैंने अपने पति के साथ इस पर चर्चा की और वह एक इंजीनियर हैं, जिन्होंने आकाश टैबलेट पीसी (दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट पीसी) जैसा उत्पाद विकसित किया है। उन्होंने एक स्मार्ट घड़ी का एक प्रोटोटाइप बनाया और कई पुनरावृत्तियों और वर्षों के प्रयासों के बाद हम भारत के बाजार में सबसे सुरक्षित उत्पाद 'Sekyo' लॉन्च कर पाए (ट्रैवल इंडस्ट्री को एक नई उड़ान देने वाली अंकिता सेठ की बेमिसाल जर्नी)।

अब तक की जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि?

एक दिन, मैं एक युवा जोड़े से मिली। दोनों ही काम करते थे और उनकी छोटी फैमिली थी। वे विशेष रूप से हमारे कार्यालय में आए और बताया कि वे अपने जुड़वा बच्चों के लिए हमारी स्मार्ट घड़ियों का उपयोग करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने हमारी वॉच की तारीफ की और बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब वह भी सहज महसूस करते हैं। इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए उन्होंने मेरा धन्यवाद किया और चूंकि मैं भी एक मां हूं तो इस एहसास को समझ सकती हूं। इससे ज्यादा मैं और क्या मांग सकती थी और यही मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।

इसे जरूर पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 (International Women's Day)

समृद्धि आगे कहती हैं कि हज़ार मील की यात्रा पहले कदम से शुरू होती है। मुझे लगता है कि सेक्यो वह कदम है और हमें आने वाले समय में बहुत कुछ हासिल करना है। मुझे उम्मीद है कि इस साल भारत में पूरी तरह से अपने कदम जमाने के बाद हम अगले साल अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी आ सकेंगे और इसके लिए मेहनत जारी है।

समृद्धि गोयल बच्चों की सुरक्षा के लिए जो काम कर रही हैं, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। हमें उम्मीद है कि उनका यह इनोवेशन जल्द ही भारत में पूरी तरह से और ग्लोबली अपना नाम बनाने में सफल होगा। समृद्धि की यह कहानी आपको कैसी लगी, हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह प्रेरणादायक कहानियों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP