आपकी खूबसूरती को अपने हुनर से संवारने वाले Glam Studios की फाउंडर 'Sadiya Naseem' की कहानी

आपमें से ज्यादातर लोग ब्यूटी सलून ब्रांड Glam Studios के बारे में जानते होंगे, लेकिन हम आपको यहां इस सलून की फाउंडर Sadiya Naseem  और उनके एंटरप्रेन्योर बनने तक के सफर के बारे में बता रहे हैं। 

 

sadiya naseem story womenpronyore awards

दिल में कुछ कर गुजरने की चाह और लक्ष्य पाने का जूनून हो तो बड़ा से बड़ा मुकाम भी हासिल किया जा सकता है। हमारे देश में न जाने कितनी ऐसी महिलाएं हैं जो आज अपने हुनर और मेहनत के दम पर आसमान की बुलंदियों को छू रही हैं और दुनिया के सामने एक उदाहरण बन चुकी हैं।

कुछ ऐसी ही प्रेरक कहानी है भारत के जाने माने सलून ब्रांड Glam Studios की फाउंडर 'Sadiya Naseem' की। जी हां, आज भला खूबसूरती को कौन गले नहीं लगाना चाहता। यूं तो खूबसूरती देखने वाली के आंखों में होती है, लेकिन उसे और ज्यादा संवारने का काम करते हैं हमारे आस-पास मौजूद ब्यूटी सलून।

एक ऐसे ही बड़े सलून से हम सभी को और ज्यादा खूबसूरत दिखने की प्रेरणा देती हैं सादिया नसीम। उनके इसी हुनर को सलाम करने और उन्हें सम्मान देने के लिए Herzindagi Womenpreneur Awards 2023 में उन्हें Beauty Entrepreneur of the Year के खिताब से नवाजा गया। आइए जानें इनके बारे में कुछ बातें और उनकी अब तक की कहानी।

कैसी रही सादिया की शिक्षा

who is sadiya naseem founder of Glam Studios

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर एटा की रहने वाली सादिया ने अपनी स्कूलिंग UP बोर्ड के एक हिंदी मीडियम स्कूल से की। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से संचार में स्नातक की डिग्री और पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।

अपनी ग्रैजुएशन के समय से ही उनके अंदर एंटरप्रेन्योर बनने की चाह थी और इसमें उनके पति का पूरा साथ मिला। जहां सादिया अपने पैशन को प्रोफेशन बनाने की चाह में आगे बढ़ रही थीं, वहीं उनके पति ने घर की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई।

कैसा रहा सादिया का करियर

उन्होंने 2007 में martjack.com से जुड़कर अपनी इंटरनेट यात्रा शुरू की। इसकी प्रारंभिक टीम और उत्पाद को एक अलग रूप देने में वो कामयाब रहीं और ये सबसे पसंदीदा वैश्विक ई-रिटेलिंग प्लेटफॉर्म बना।

सादिया ने MGH में नेतृत्व सदस्य के रूप में छह साल बिताए और कामयाब रहीं। दिसंबर 2014 में, सादिया भारत की सबसे बड़ी श्रृंखला Oyorooms.com के साथ जुड़ीं। साल 2016 में सादिया का सपना तब साकार हुआ जब उन्होंने Glam Studios की स्थापना की। ये एक ब्रांडेड बजट सैलून की एक श्रृंखला है जो आपके बजट में ब्यूटी सर्विसेज देती है।

इसे जरूर पढ़ें: पढ़ाने और सिखाने के हुनर को खास बनाती सृष्टि जैन; कोलर्न एजुकेशन की एक अभूतपूर्व पहल

Glam Studios की शुरुआत कैसे हुई

सादिया का हमेशा से सपना था ब्यूटी इंडस्ट्री में जाने का और Glam Studios के साथ सादिया ने अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। सौंदर्य उद्योग के काम करने के तरीके में क्रांति लाने के उद्देश्य से कंपनी की शुरुआत हुई।

आज इसकी भारत में 250 से भी ज्यादा शाखाएं हैं। ग्लैम स्टूडियो एकत्रीकरण, मानकीकरण और ब्रांड एसोसिएशन के माध्यम से बजट सैलून की एक तकनीकी-संचालित श्रृंखला बनाता है। कंपनी का लक्ष्य अप्रयुक्त बजट खंड को पूरा करना है। Glam Studios ग्राहकों को किफायती कीमत पर अनुमानित अनुभव प्रदान करते हैं।

सादिया के लिए संघर्ष वाला समय कब था

हर एक उद्यमी को अपने सपने को साकार करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, सादिया भी उनमें से एक हैं। उनके लिए अपने उद्यम की शुरुआत करना और पहला सलून अपने प्लेटफॉर्म में लाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। लेकिन हर एक परिस्थिति में सकारात्मक रहने से उन्हें चुनौतियों से बाहर निकलने की प्रेरणा मिली। उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया और उनके पति ने सादिया के सपने को पूरा करने के लिए अपना करियर छोड़ दिया।उनके पति के साथ उनके Co-founders Darakhshan Hussain and Feeroz Khan ने भी उन्हें बड़ा मुकाम हासिल करने में मदद की।

कोविड के बाद सलून उद्योग कैसे बदला है

कोविड के बाद से ब्यूटी इंडस्ट्री में भी काफी बदलाव आया है क्योंकि अब कस्टमर अपनी सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गए हैं। कोविड के बाद से आर्थिक रूप से संपन्न ग्राहक भी बजट के प्रति सचेत हो गए हैं। यह वास्तव में सादिया के लिए एक आशीर्वाद रहा है, क्योंकि उनकी कंपनी पहले से ही बजट के अनुकूल कीमतों की पेशकश करते हुए स्वच्छता और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कस्टमर को अपने बेस्ट सुविधाएं प्रदान करती आई है।

सादिया को HerZindagi से मिला अवार्ड

sadiya naseem Hzwomenpronyore awards

23 फरवरी 2023 को HerZindagi womenpreneur awards में उन्हें Beauty Entrepreneur of the Year के खिताब से नवाजा गया। वैसे तो सादिया को अब तक कई अवार्ड मिल चुके हैं, लेकिन ये अवार्ड उनकी बड़ी उपलब्धियों में से एक है। वास्तव में उनके हुनर को हरज़िन्दगी ने पहचाना और उन्हें उनकी क़ाबलियत को देखकर ये बड़ा अवार्ड दिया।

इसे जरूर पढ़ें: HZ Womenpreneur Awards 2023: स्मृति ईरानी ने महिला उद्यमियों को किया पुरस्कृत

सादिया कैसे दूसरों से अलग हैं

सादिया का मानना है कि वो एक सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर हैं और यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। उनके अनुसार एंटरप्रेन्योरशिप एक कम्युनिटी है जो उन्हें आम लोगों से अलग करती हैl जब कोई इस रास्ते पर आगे बढ़ता है तो हजार परेशानियों को पीछे छोड़कर मुकाम हासिल करता है और सादिया भी उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने कभी एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने का सपना देखा था और संघर्षों को पीछे छोड़कर सफलता को हासिल किया है।

आज न जाने कितनी महिलाएं Glam Studios से अपनी खूबसूरती को संवारती हैं और इस कंपनी की फाउंडर सादिया नसीम सभी को कठिनाइयों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP