हर इंसान की किस्मत में ऐशो-आराम की जिंदगी नहीं लिखी होती, लेकिन आज हम जिस महिला की बात करने जा रहे हैं, उसका जन्म एक सुपर रिच फैमिली में हुआ, बचपन में मिली सुख-सुविधाएं और ग्रेंड लाइफ के बावजूद इस महिला ने जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव देखे और बहादुरी से उनका सामना करते हुए बनी रियल लाइफ इंस्पिरेशन।
हम बात कर रहे हैं कोरियोग्राफर से फिल्ममेकर बनी फराह खान की, जिन्होंने अपने इशारों पर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी शख्सीयतों को नचाया और बॉलीवुड की बेहतरीन कोरियोग्राफर्स में शुमार हुईं। आज हम बात करेंगे कि फराह ने किस तरह से अपनी लाइफ में मुश्किल स्थितियों का बहादुरी से सामना किया और कामयाबी की राह पाई-
देखा बचपन का बेस्ट टाइम
फराह ने 9 जनवरी 1965 को कामरान खान के यहां जन्म लिया था। कामरान खान अपने समय में एक पॉपुलर स्टंटमैन हुआ करते थे और इसके बाद वह फिल्ममेकर बन गए। कामरान उस समय में सबसे अमीर फिल्ममेकर्स में शुमार थे, फराह खान का बचपन बहुत अच्छा गुजरा था, उनके चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती थी। फराह खान बताती हैं, 'पांच साल की उम्र तक मैंने और मेरे भाई साजिद, हम दोनों ने बॉलीवुड का बेस्ट टाइम देखा। मेरे पापा बहुत अमीर थे। हमारे घर पार्टियां होती थीं और स्टार्स हमारे घर आया करते थे।'
Read more:फियरलेस नाडिया, इस हंटरवाली की कहानी जानिए
पिता की मौत के वक्त पास थे महज 30 रुपये
कामरान खान की किस्मत उन्हें दगा दे गई। 1971 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ऐसा भी होता है' बुरी तरह फ्लॉप हो गई। कामरान ने इस फिल्म में अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी थी, लेकिन उनके हाथ कुछ ना आया और यहां से उनका बुरा वक्त शुरू हो गया। इस बारे में फराह ने बताया, 'हमारे घर में एक समय में ग्रामोफोन हुआ करता था, लेकिन फिल्म फ्लॉप होने के बाद हमारे पास कुछ भी ना रहा। सिर्फ एक फ्लैट रह गया था, क्योंकि वह मां के नाम पर था। मेरे पिता की जब मौत हुई, उस वक्त उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपये थे और मुझे आसपास के लोगों से उनका अंतिम संस्कार करने के लिए मदद मांगनी पड़ी थी।' अपने पति शिरीश कुंदर के साथ सिम्मी गरेवाल को दिए एक इंटरव्यू में फराह खान ने कहा, 'अगर मैं चाहती तो अपनी इस मुश्किल वक्त को लेकर दुखी रहते हुए लोगों पर गुस्सा कर सकती थी, अपनी जिंदगी को नरक बना सकती थी। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, मैंने सिर्फ अच्छे समय को याद रखा और मुझे लगता है कि अब भगवान हमारे लिए ज्यादा दयालु हो गए हैं।'
Read more :गुल पनाग से लीजिए इंस्पिरेशन और अपनी जिंदगी को दीजिए मकसद
इस तरह से मिला था पहला ब्रेक
फराह खान के पास डांस एकेडमी में एडमिशन के लिए पैसे नहीं थे, उन्होंने खुद से डांस और कोरियोग्राफी सीखी। उन्हें इस बात का दुख है कि वह ऑफिशियली किसी डांस फॉर्म को नहीं सीख सकीं। फराह खान ने मंसूर अली खान को रिक्वेस्ट की थी कि वह उन्हें एसिस्टेंट के तौर पर अपने साथ रख लें। उसी समय में सरोज खान फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में कोरियोग्राफी के लिए नहीं आईं और मौका फराह खान को मिल गया। इसी तरह होता आया है, एक दिन कोई नहीं आता और दूसरा इंसान हमेशा उसी का इंतजार कर रहा होता है।'
हिट गानों की कोरियोग्राफर रहें फराह खान
फराह खान को मौका मिलने की देरी थी और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। फराह ने ढोल बजने लगे (विरासत), छैंया-छैंया (दिल से), एक पल का जीना (कहो ना प्यार है), मुन्नी बदनाम हुई (दबंग) जैसे कई ब्लॉबस्टर गानों की कोरियोग्राफी की। आज फराह की गिनती एक कामयाब कोरियोग्राफर के तौर पर होती है। इसके अलावा फराह ने 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम'और 'हैप्पी न्यू इयर' जैसी फिल्में बनाईं और इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया।
बनीं रियलिटी शो क्वीन
फराह खान ने सेलिब्रिटी चैट शो 'तेरे मेरे बीच में' होस्ट किया और इंडियन आइडल के सीजन 1 और सीजन 2, 'जो जीता वही सुपरस्टार', 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' और 'डांस इंडिया डांस', 'लिटिल मास्टर्स' जैसे शोज में बतौर जज दिखाई दीं। स्टार प्लस पर आने वाले शो 'जस्ट डांस' में भी वह रितिक रोशन और वैभवी मर्चेंट के साथ जज के रूप में नजर आईं। इसके अलावा फराह बिग बॉस भी होस्ट कर चुकी हैं।
इस दौरान फराह ने काम और पर्सनल लाइफ के बीच परफेक्ट तरीके से बैलेंस किया। हालांकि फराह को अपनी लाइफ में कई तरह के मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा, लेकिन यही वो एक्सपीरियंस थे, जिन्होंने उन्हें इतना स्ट्रॉन्ग बनाया। फिल्म एडिटर शिरीश कुंदर के साथ उनकी रोमांटिक लाइफ परफेक्ट तरीके से शुरू हुई और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली, उनके तीन प्यारे-प्यारे बच्चे हैं और जिंदगी खुशगवार है। हमारी यही दुआ है कि फराह इसी तरह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें और उनकी जिंदगी खुशियों से गुलजार रहे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों