कहते हैं कि मन में अगर जोश और जज्बा हो, तो उम्र केवल एक संख्या है। 80 साल की उम्र में डॉक्टर श्रद्धा चौहान ने भी कुछ ऐसा ही किया है और हौंसले की नई मिसाल कायम की है। अपने 80वें जन्मदिन पर उन्होंने 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग की और भारत की सबसे उम्रदराज महिला स्काईडाइवर बन गईं। उन्होंने साबित किया कि अगर दिल में ठान लें, तो उम्र के किसी भी पड़ाव पर आप साहत की नई इबारत लिख सकती हैं। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को प्रेरणा दे रहा है। चलिए, आपको बताते हैं डॉक्टर श्रद्धा कौन हैं और दिखाते हैं यह वीडियो।
डॉक्टर श्रद्धा चौहान ने 80 साल की उम्र में की स्काईडाइविंग
View this post on Instagram
डॉक्टर श्रद्धा चौहान ने 80 साल की उम्र में स्काईडाइविंग करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 80 साल की उम्र में जब अक्सर महिलाएं घर-परिवार की जिम्मेदारियां निभाकर थका हुआ महसूस करती हैं और यह मान लेती हैं कि वह अपनी जिंदगी जी चुकी हैं, उस मोड़ पर डॉक्टर श्रद्धा ने अपने जोश और जुनून से बड़ा कारनामा किया है और बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरण बन गई हैं। उन्होंने 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइव किया। उन्हें वर्टिगो, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और स्पाइनल डिस्क जैसे कई हेल्थ इश्यूज हैं, लेकिन इनमें से किसी को भी उन्होंने अपने जुनून के आड़े नहीं आने दिया और यह कारनामा कर दिखाया।
यह भी पढ़ें-9 साल की Binita Chhetry ने विदेश में भारत का नाम किया रोशन, Britain Got Talent की फाइनलिस्ट बनकर रचा इतिहास
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है डॉक्टर श्रद्धा का वीडियो
डॉक्टर श्रद्धा भारत के वीर योद्धा ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत की मां हैं। उनका स्काईडाइविंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं। लोग इसे नारी शक्ति की मिसाल बता रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं। उनकी कहानी लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है और बता रही है कि अगर महिला चाहे तो वह जीवन के किसी भी पड़ाव पर कुछ भी कर सकती है। हिम्मत और हौंसले की इस छलांग को लेकर डॉक्टर श्रद्धा को काफी बधाईयां और तारीफ मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें- वुमेन अचीवर्स : इन महिलाओं के नाम रहा साल 2021
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image and Video Credit: Sky High India
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों