'जग घुमिया थारे जैसा ना कोई.....' फिल्म सुलतान का यह गीत वैसे तो बेहद रोमांटिक है मगर, इस गीत को अपनी आवाज देने वाली बॉलवुड सिंगर नेहा भसीन ने इस मदर्स डे पर अपनी मां रेखा भसीन को यह गाना डेडीकेट किया है। मदर्स डे पर हर जिंदगी की खास मुहिम 'Maa & Me The Love Story' से जुड़ी नेहा भसीन और उनकी मां रेखा भसीन से मां-बेटी के अनोखे रिश्ते और स्पेशल बॉन्ड पर बातचीत की हरजिंदगी की कॉन्टेंट हेड मेघा मामगेन ने। आपको बता दें कि 18 साल पहले मात्र 19 वर्ष की उम्र में नेहा ने अपना सिंगिंग करियर एक पॉपस्टार कॉन्टेस्ट से शुरू किया था। इंडिया के पहले गर्ल्स पॉप बैंड की वह एक मैम्बर हैं। हालाकि, नेहा अब जीवने की रेस में काफी आगे निकल आई हैं मगर, अपनी मां रेखा भसीन के लिए वह आज भी एक छोटी बच्ची ही हैं।
'Maa & Me The Love Story' के जरिए हमने नेहा और उनकी मां रेखा से ढेर सारी बातें की। मां-बेटी की खट्टी-मीठी नोक-झोक, प्यार और एक दूसरे को सपोर्ट करने की कहानी में नेहा और उनकी मां रेखा ने हमसे बहुत सारी मदर-डॉटर बॉन्डिंग वाली बातें शेयर की। जहां रेखा ने नेहा के बचपन की शरारतों से लेकर उनके बड़े होने तक की सारी यादों को ताजा किया वहीं नेहा ने बताया कि कैसे उनकी मां रेखा ने हर कदम पर उनका साथ दिया।इसे जरूर पढ़ें: दीपा मलिक और उनकी बेटी देविका मलिक ने स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग से कैसे पाई कामयाबी, जानिए
मां के लिए बच्चे कभी बड़े नहीं होते
नेहा भसीन को इस बात की बेहद खुशी है कि वह उम्र के चाहे जिस पड़ाव पर पहुंच जाएं अपनी मां के लिए वह हमेशा ही बच्ची रहेंगी। वह कहती हैं, 'बहुत अच्छा लगता है यह सोच कर दुनिया में कोई है जिसके लिए हम आज भी बच्चे हैं और वह हमें बच्चों की तरह ही ट्रीट करता है।' इतना ही नहीं नेहा बताती हैं कि रेखा बेहद साधारण और जमीन से जुड़ कर रहने वालों में से हैं और यह परवरिश उन्होंने नेहा को भी दी है। नेहा कहती हैं, 'कितनी भी सफलताएं मिल जाएं मां हमें कभी चढ़ने नहीं देती। कई बार तो मैं कहती भी हूं कि कभी तो कुछ तारीफ कर दिया करो।'
इसे जरूर पढ़ें: HZ Exclusive: मिस मालिनी और मंजुलिका अग्रवाल, बॉलीवुड को पसंद करने वाली मां-बेटी की एक बेमिसाल जोड़ी
करियर में हमेशा रहा मां का सपोर्ट
नेहा को सिंगिंग की कला विरासत में मिली है। वह इस बात को गॉड गिफ्ट मानती हैं कि उन्हें रेखा जैसी मां मिली। वह कहती हैं, 'मेरे परिवार में कोई सिंगिंग बैकग्राउंड से नहीं था। मां को हमेशा से गाते हुए सुना था। तो हमेशा से इच्छा थी कि सिंगर बनूं।' वहीं रेखा बेटी नेहा के शौक के बारे में कहती हैं, 'जब नेहा 9 साल की थी तब से उसने सिंगर बनने का सपना देखा हुआ था। वह पूछती थी कि वह सिंगर कैसे बनेगी। तब हम उससे यही कहते थे कि हमे नहीं पता। बस रियाज करती रहा करो।' इतना ही नहीं रेखा ने यह भी बताया है कि नेहा को बचपन में इंग्लिश गानों को शौक था मगर, उन्हें हिंदी गाने गाते सुन कर नेहा को हिंदी गाने भी आने लगे। आपको बता दें कि पंजाबी लोक गीतों पर नेहा और रेखा ने एक एलब्म क्रिएट किया। इस एलब्म में दोनों ने साथ में गीत लिखे भी हैं और गाए भी हैं।HZ Exclusive: मिसमालिनी और मंजुलिका अग्रवाल, मां-बेटी ने समाज से ज्यादा एक दूसरे पर भरोसा कर बनाया अनोखा रिश्ता
पर्सनल लाइफ में भी रहा हमेशा मां का साथ
सभी के जीवन में लो और हाई प्वाइंट्स आते हैं। नेहा की लाइफ भी इतनी आसान नहीं रही। कई बार नेहा को परिस्थितयों ने तोड़ने की कोशिश की मगर रेखा ने कभी उन्हें बिखरने नहीं दिया। मां ऐसी ही होती है। बच्चों के दुख में दुखी और सुख में सुखी होने के साथ कठिन समय में उन्हें संभालना भी एक मां को बखूबी आता है। इसके लिए रेखा को मिसाल के तौर पर पेश किया जा सकता है। नेहा बताती हैं, 'मां ने हमें ढील दी मगर गिरने नहीं दिया कभी हमेशा हम पर नजर रखी। जीवन में कई उतार चढ़ाव आए। बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप और फिर इंटर रिलिजन शादी। मां ने कभी साथ नहीं छोड़ा। हां कभी वह नाराज हुई, उन्हें मेरी बात नहीं अच्छी लगी मगर, हमेशा साथ खड़ी रहीं। ' गौरतलब हैं कि नेहा ने वर्ष 2016 में म्यूजिक कम्पोजर समीर उद्दीन से शादी कर ली थी।
रेखा का सपना
हर मां का सपना होता है कि उसके बच्चे उसका सपना पूरा करें और नेहा ऐसी ही बेटी साबित हुईं। नेहा कहती हैं, 'मां को गाने का शौक था मगर वह इस शौक को कभी पूरा नहीं कर पाई मेरे को भी सिंगिंग शौक था। मैंने सिंगिंग में करियर बना लिया तो मां का अधूरा सपना पूरा हो गया।' वहीं रेखा ने भी बेटी पर पूरा विश्वास जताया और कभी भी नेहा को आगे बढ़ने से नहीं रोका। रेखा बताती हैं, 'नेहा को जब वीवा का प्लैटफॉर्म मिला तो हमने उसे नहीं रोका।' वहीं नेहा कहती हैं, 'मां ने हमें दुनिया देखने से नहीं रोका मगर हमेशा कहा कि वो काम मत करना जिस पर हम गर्व न कर सकें।' मात्रा 19 साल की बेटी को एक मां का सपोर्ट मिल जाए तो वह जीवन में कितना आगे बढ़ सकती है इसकी मिसाल रेखा ने पेश की है। नेहा कहती हैं, 'मेरी मां बहुत बहादुर है।'देविका मलिक और दीपा मलिक ने कैसे अपनी डिसेबिलिटी को बनाया अपनी ताकत, जानिए
मां के लिए स्टार नहीं हैं नेहा
नेहा भसीन एक स्टार है। उनके लाखों फैन हैं। मगर, रेखा के लिए नेहा उनकी बेटी हैं। एक आम मां की तरह रेखा नेहा को डांटती भी हैं तो उन्हें प्यार भी करती हैं। नेहा भी आम बेटियों की तरह मां से लड़ भी लती हैं और लाड़ भी लड़ा लेती हैं। बस रेखा को नेहा की एक बात पसंद नहीं है। वह कहती हैं, 'नेहा का ड्रेसिंग सेंस हमेशा से यूनीक रहा है। मैं उसे कई बार टोक देती हूं जब मुझे लगता है कि उसे वह कपड़े नहीं पहनने चाहिए।'
वहीं नेहा को मां की यह आदत बुरी लगती हैं और वह उनसे झगड़ा भी करती हैं। नेहा कहती हैं, 'दुनिया मुझे नहीं समझती तो बुरा नहीं लगता है मगर जब मां नहीं समझती तो दुख होता है।' बेटी को मां डांट ले, फटकार ले मगर, जब कोई दूसरा बेटी पर उंगली उठाता है तो मां चुप नहीं बैठती। रेखा भी ऐसी ही हैं। वह बताती हैं, 'नेहा पर जब कोई खराब कमेंट करता है तो मैं उसे अच्छे से जवाब देती हूं क्योंकि मुझे यह अच्छा नहीं लगता।' वैसे आपको बता दें कि कुछ भी हो रेखा को बेटी नेहा का हार्डवर्किंग और ईमानदार होना बहुत पसंद है।
नेहा भसीन और रेखा भसीन, मां-बेटी की इस जोड़ी में प्यार भी है तो तकरार भी है। दोनों की इस अनोखी बॉन्डिंग के बारे में पढ़ कर आपको कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा।मिस मालिनी और मंजुलिका अग्रवाल, बॉलीवुड को पसंद करने वाली मां-बेटी की एक बेमिसाल जोड़ी
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों