देश का सबसे पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले हो चुका है और विनर के तौर पर दीपिका कक्कड़ को चुना गया है। बेस्ट टू में दीपिका कक्कड़ का मुकाबला शो में उनके भाई बने श्रीसंत के साथ था। दीपिका और श्रीसंत के टॉप टू में आने पर बिग बॉस ने उन्हें मुबारकबाद दी और साथ ही यह भी कहा कि, ‘ आप दोनों में जीते कोई भी मगर ट्रॉफी तो फैमिली में ही आएगी।’ इसके बाद दीपिका कक्कड़और श्रीसंत को घर की सारी लाइट्स ऑफ करने के लिए कहा गया। स्टेज पर पहुंचने के बाद ही सलमान ने दीपिका को बिग बॉस सीजन 12 का विनर घोषित कर दिया। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी वो वजह रहीं जिनके कारण दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की वनिर बन सकीं।
‘ससुराल सिमर का’ टीवी सीरियल से फेमस हुई दीपिका कक्कड़ का बिग बॉस के घर में सफर आसान नहीं था। कदम-कदम पर घर वालों ने उन्हें यहां तक की श्रीसंत, जिन्हें वह अपना भाई कहती रहीं, उन्होंने ने भी दीपिका कक्कड़ को यह कहा, ‘आप तो कलर्स टीवी का फेस हैं, विनर तो आप ही होंगी।’ मगर, दीपिका कक्कड़ ने हमेशा अपने लिए स्टैंड लिया। यहां तक की कई बार दीपिका कक्कड़ को यह तक कहा गया कि वह जैसे टीवी पर एक्टिंग करती हैं वैसे ही वह बिग बॉस के घर पर भी एक्टिंग कर रही हैं। मगर, दिपिका ने अपने स्वभाव में समानता बरकरार रखी। वह जैसी बिग बॉस हाउस में कदम रखते वक्त थी वैसी ही बिग बॉस के घर पर आखिरी दिन तक रहीं। उनका सरल स्वभाव उन्हें जीत हासिल कराने में काफी हद तक सहायक रहा।
Read more: Bigg Boss 12 Cat Fights: इस सीजन में मशहूर रहीं इन कंटेस्टेंट्स के बीच हुई लड़ाइयां
दीपिका कक्कड़ ने पूरे सीजन बिग बॉस के घर पर अपने लिए स्टैंड लिया है। वह घर वालों के उन्हें ‘फेक’ कहने पर दुखी होती थीं, रोती भी थीं मगर,उन्होंने कभी चुप रह कर लोगों को बरदाश्त नहीं किया। उन्होंने सभ्य भाषा में लोगों को बताया कि वह कहां गलत है। टास्क कितना भी कठिन रहा हो दीपिका कक्कड़ उसमे पार्टिसिपेट करने में नहीं डरती थीं। साथ ही अपना बेस्ट देने की कोशिश करती थीं। टास्क के दौरान दिपिका कभी भी अपनी हदें नहीं पार करती थीं और लड़ने की जगह अपने टास्क पर ही उनका फोकस रहता था। घरवालों की बातें कई बार दीपिका कक्कड़ को परेशान करती थीं मगर, वह खुद के लिए हमेशा स्टैंड लेती रहीं। बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी एक बार वीकेंड के वार में यह बात घरवालों को बोली थी कि वह ‘घर की मोस्ट डिगनीफाइड लेडी हैं।’ इसके बाद से घरवालों का व्यवहार दिपिका के लिए काफी बदला भी था।
दीपिका कक्कड़ की खास बात यह थी कि वह सारे टास्क में पार्टिसिपेट करती थीं और साथ ही श्रीसंत और घर के दूसरे लोगों को भी टास्क में पार्टिसिपेट करने के लिए इंकरेज करती थीं। टास्क के दौरान दीपिका कक्कड़ न तो गलत स्ट्रैटजी यूज करती थीं और न ही लड़ाई झगड़ा करती थीं। दिपिका ने हर टास्क को बहुत खूबसूरती से प्ले किया और कई बार उन्होंने टास्क में लोगों की गलत बातों को भी सहा, मगर अपना टैंपर कभी लूज नहीं किया।
Read more: बिग बॉस में लव कपल्स ही नहीं भाई बहन की भी जोड़ियां रहीं हिट
दीपिका कक्कड़ घर की एकलौती सदस्य थीं,जो न तो कभी गलत भाषा का इस्तेमाल करती थीं और न ही उन्होंने कभी किसी को रुलाया। इतना ही नहीं दीपिका कक्कड़ ही घर में सभी को खाना बना कर खिलाती थीं। दीपिका कक्कड़ घर पर जो भी करती थीं उसके लिए वह कभी किसी के आगे खुद को महान नहीं दिखाती थीं। कई बार लोगों ने उनके और श्रीसंत के रिश्तों को लेकर भी बहुत सारी बातें कहीं। यहीं नहीं दीपिका कक्कड़ को यह भी कहा गया कि वह अपने अलग ही ओरे में रहती हैं, और किसी से बात नहीं करतीं। इस बात पर दीपिका कक्कड़ ने यह कहा था, ‘जरूरत पड़ने पर वह सभी से बात करेंगी मगर, वह फिजूल में सभी से बात नहीं करतीं। उनको घर में कुछ ही लोगों के साथ बातें करना पसंद है।’
घर में सभी ने कभी न कभी किसी न किसी नियम का उल्लंघन किया है मगर दीपिका कक्कड़ ही घर की एक ऐसी सदस्य रहीं, जिन्होंने कभी किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया। बल्कि दीपिका कक्कड़ ने तो श्रीसंत को भी कई बार इस बात के लिए टोका है।
यही 5 कारण रहें जिन्होंने दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस सीजन 12 का विनर बनाया।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।