Womenpreneur Awards 2025: भारत में खिलौनों के बाजार को बदलने का जज्बा और कुछ अलग करने का जुनून, नई सोच और सपनों की जीती जागती मिसाल हैं आंचल महाजन

'हर जिंदगी विमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025' में आंचल महाजन को 'ई-कॉमर्स ब्रांड ऑफ द इयर' का अवॉर्ड मिला। आंचल ने अपनी मेहनत और जज्बे से भारत के खिलौने मार्केट में कई बदलाव करने की कोशिश की और उसमें कामयाबी भी हासिल की। चलिए, आपको उनकी सक्सेस स्टोरी बताते हैं।
image

कहते हैं कि अगर दिल में जज्बा और मेहनत करने का जुनून हो, तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती है। महिलाएं आजकल इस बात को हर क्षेत्र में साबित कर रही हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाएं अपनी हिम्मत और नई सोच के साथ आगे बढ़ रही हैं और खुद को साबित कर रही हैं। साइंस, बिजनेस, राजनीति या और भी लगभग सभी फील्ड्स में महिलाएं अपनी भागीदारी दर्ज कर रही हैं और तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। नई सोच और मेहनत करने का जुनून महिलाओं को कूट-कूट कर भरा है और यही वजह है कि महिलाएं अब कामयाबी की नई इबारत लिख रही हैं। 'हर जिंदगी विमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025' में कई अग्रणी महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। आंचल महाजन, इन्हीं में से एक हैं। वह एक दूरदर्शी सीईओ और स्नूप्ले की संस्थापक हैं। यह सभी उम्र के खिलौनों और गेम के शौकीनों के लिए एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। चलिए, आपको आंचल से मिलवाते हैं और उनकी सक्सेस स्टोरी भी बताते हैं।

इस सोच के साथ आंचल ने की थी अपनी बिजनेस जर्नी की शुरुआत

Womenpreneur Awards 2025 Aanchal Mahajan Succeess Story
स्नूप्ले की संस्थापक और सीईओ आंचल महाजन कि वह हमेशा से ही बिजनेस शुरू करना चाहती थीं। उनकी मकसद उस सोच को फॉलो करना नहीं था, जो हमेशा से उद्यमी बनने के पीछे रही है, बल्कि वह कुछ नया करना चाहती थीं। उन्हें ऐसा लग रहा था कि बिजनेस का मतलब किसी रियल प्रॉब्लम को हल करना है, जिसे आज के वक्त में पूरी तरह से इग्नोर किया जा रहा है।
आंचल ने बताया कि उनका परिवार टॉय इंडस्ट्री से जुड़ा है । ऐसे में उन्होंने हमेशा से देखा कि किस तरह खिलौनों को सिर्फ एक ऑब्जेक्ट के तौर पर देखा जाता है लेकिन असल में ये बच्चों में कल्पना, स्किल और आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक पॉवरफुल जरिया हो सकते हैं। इसी सोच के साथ, उन्होंने स्नूप्ले के बारे में सोचा है।
उन्होंने बताया, "जब मैंने स्नूप्ले की शुरुआत की, तो उस वक्त मेरा एक ही मकसद था... माता-पिता को उनके बच्चों के लिए सही खिलौने और खेल ढूंढने में मदद करना।" उस वक्त तक उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस बिजनेस को नया टच और नजरिया देने के लिए, अभी काफी कुछ करने की जरूरत है। असल में इंडियन टॉय मार्केट, जेंडर स्टीरियोटाइप और पुरानी सोच के इर्द-गिर्द काम कर रहा था और मार्केट में अच्छे क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स कम लोगों तक ही पहुंच पा रहे थे। आंचल ने बताया, "मैंने यहां बदलाव का अवसर देखा और इस तरह से मेरे सफर की शुरुआत हुई।"

चैलेंजेस को पार करके आगे बढ़ी हैं आंचल महाजन

आंचल महाजन ने अपनी सोच और जज्बे से खिलौने और टॉय इंडस्ट्री को एक नया रूप देने की कोशिश की। उन्होंने खिलौने को सिर्फ खेलने का एक ऑब्जेक्ट ही वहीं, बल्कि बच्चों की ग्रोथ और सीखने के लिए एक जरूरी टूल बताया। आंचल ने अपनी जर्नी में काफी कुछ सीखा और उसे साथ लेकर वह आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया, "अगर आप कोई बिजनेस शुरू कर रही हैं, तो सबसे पहले यह समझें कि चीजों को सही करने की जिम्मेदारी आपके कंधे पर है और कोई भी आपके लिए चीजों को ठीक करने नहीं आएगा। किस वक्त क्या निर्णय लेना है, यह समझना जरूरी है। कई ऐसे मूमेंट्स आएंगे, जब आपको कठिन डिसीजन लेने होंगे, जिनसे शायद कोई और सहतम नहीं होगा लेकिन आपको अपने फैसले पर अडिग रहना होगा और वो कदम उठाने होंगे, जो आपके बिजनेस के लिए अच्छे रहेंगे।"

बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आंचल की सलाह आएगी काम

आंचल का कहना है कि अक्सर बिजनेस जर्नी को काफी फैंटेसाइज किया जाता है। लेकिन, असल में कई सारी रियलिटीज हैं, जिन्हें किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको समझना चाहिए। अगर आप कोई बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो आपके पास एक सपोर्ट सिस्टम होना चाहिए। एक मेंटर या बिजनेस पार्टनर के तौर पर अगर आपके पास कोई हो, तो यह आपकी जर्नी पर काफी असर डाल सकता है। आंचल ने कहा, "आपकी बिजनेस जर्नी में कुछ दिन बहुत अच्छे होंगे लेकिन कुछ दिनों आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा...खुद को हारने न दें और चैलेंजेस को पार करते हुए आगे बढ़ें।"

'ई-कॉमर्स ब्रांड ऑफ द इयर' का अवॉर्ड जीतने पर आंचल ने जताई खुशी

हर जिंदगी के विमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स में 'ई-कॉमर्स ब्रांड ऑफ द इयर' का अवॉर्ड जीतने पर आंचल ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह न केवल स्नूप्ले के प्रभाव को दिखाता है, बल्कि महिला उद्यमियों की बढ़ती भागीदारी को भी दिखाता है। आंचल के लिए, यह एक मील का पत्थर रखने, मुश्किलों को पार करके आगे बढ़ने और नई सोच को बढ़ावा देने का प्रमाण है। आंचल महाजन की लीडरशिप में स्नूप्ले लगातार आगे बढ़ रहा है और भारत के खेल बाजार में नई क्रांति ला रहा है।


यह भी पढ़ें- HZ WomenPreneur Awards 2025 Winner: एक लैपटॉप से बनाया सक्सेसफुल बिजनेस, जानिए 'द रेस्ट केस' की फाउंडर श्रेया शर्मा की जर्नी

इस लेख को लाइक करें और ऐसी इंस्पायरिंग महिलाओं की स्टोरी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Snooplay Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP