herzindagi
image

एक साल के बच्चे को आप भी खिलाते हैं नमक ? जान लें नुकसान

क्या आप भी अपने एक साल से छोटे बच्चे को खूब नमकीन खाना खिलाती हैं। अगर हां, तो आपको सावाधान होने चाहिए। इससे बच्चे की हेल्थ पर काफी ज्यादा असर पड़ता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-14, 18:59 IST

छोटे बच्चे की डाइट बड़े बच्चों से काफी अलग होती है। कई बार जब बच्चा 6 महीने का होने लगता है, तो घर के लोग उसे कुछ न कुछ देना शुरू करते हैं, जैसे दाल का पानी, कई बार दाल और चावल को एक साथ मथ कर दिया जाता है। कुछ लोग को लेग पीस ही पकड़ा देते हैं। देसी घरों में तो जो कुछ बड़े लोग खा रहे हैं, उसमें से बच्चे को भी उंगलियों से चटाया जाता है। लेकिन इस दौरान आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि आपका बच्चा ज्यादा नमक वाली चीजें न खाए। डॉक्टर सख्ती से मना करते हैं, कि 1 साल से कम उम्र के बच्चों को नमक का सेवन नहीं कराना चाहए। इससे उनके हेल्थ को काफी ज्यादा खतरा हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।

एक साल से कम उम्र के बच्चों को नमक क्यों नहीं खिलाना चाहिए?

sodium intake for infants

बता दें कि शिशुओं की किडनी पूरी तरह से डेवलव नहीं होती है। ऐसे में ज्यादा नमक उनके किडनी के लिए बोझ बन जाता है। बच्चों की किडनी रक्त से अतिरिक्त नमक को प्रभावी ढंग से बाहर नहीं निकाल पाती हैं। यह किडनी पर दबाव डालते हैे और भविष्य में किडनी से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

बहुत ज्यादा सोडियम शरीर से कैल्शियम को बाहर निकाल सकता गैय़ यह कैल्शियम किडनी में जमा होकर पथरी का रूप ले सकता है।

जिन बच्चों को बचपन में ज्यादा नमक का सेवन कराया जाता हैं, उनमें बड़े होने पर हाइपरटेंशन विकसित होने की संभावना बनी रहती है।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज के मरीजों को पैरों में घाव क्यों हो जाते हैं?

newborn-baby-and salt intake

नमक की ज्यादा मात्रा शरीर में पानी की कमी पैदा कर सकते हैं। इससे बच्चों में डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है।

नमक शरीर से कैल्शियम को बाहर निकालता है, जिससे हड्डियों में कैल्शियम की कमी हो सकती है। आगे चलकर आपके बच्चे की हड्डियां कमजोर और पतली हो सकती है।

यह भी पढ़ें-थायराइड से जुड़े इन मिथकों पर आप भी करती हैं भरोसा? जानें सच्चाई

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik,

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।