herzindagi
image

क्या आप जानती हैं कि ज्यादा मीठा खाने से किडनी क्यों खराब हो जाती है?

आपने अक्सर सुना होगा कि ज्यादा मीठा खाने से किडनी फंक्शन पर असर होता है या किडनी से जुड़ी दिक्कत होने पर मीठा कम खाना चाहिए। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ज्यादा मीठा खाने से किडनी क्यों खराब हो जाती है?  
Editorial
Updated:- 2025-06-20, 15:15 IST

हमारी किडनी शरीर से वेस्ट को बाहर निकालने का प्रोसेस करती है। ऐसे में हेल्दी रहने के लिए किडनी का सही तरह से फंक्शन करना जरूरी है और इसके लिए खान-पान में हेल्दी चीजों को शामिल करना चाहिए। हेल्दी चीजें जहां किडनी के कामकाज को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। वहीं, अगर खान-पान सही नहीं है, तो किडनी फंक्शन पर बुरा असर हो सकता है। ज्यादा मीठा खाने से किडनी पर बुरा असर होता है, आपने जरूर यह बात सुनी होगी। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि क्यों ज्यादा मीठा खाने से किडनी खराब होने की नौबत तक आ सकती है, चलिए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे में Dr.Bhanu Mishra, Consultant-Nephrologist, BLK Max Hospital,New Delhi जानकारी दे रहे हैं। 

ज्यादा मीठा खाने से किडनी क्यों खराब हो जाती है?

How does too much sugar affect the kidneys

  • एक्सपर्ट का कहना है कि ज्यादा मीठा खाना केवल मोटापे का कारण ही नहीं बनता है बल्कि इससे शरीर के कई जरूरी अंग और उनके फंक्शन्स पर भी असर होता है। इनमें किडनी सबसे अहम है।
  • ज्यादा मीठा खाने से शरीर में ग्लूकोज का लेवल बढ़ता है और जब लंबे समय तक यह लेवल बढ़ा हुआ रहता है, तो शरीर में इंसुलिन के बैलेंस पर असर होता है और यह कंडीशन आगे चलकर टाइप 2 डायबिटीज का रूप ले सकती है।
  • डायबिटीज, किडनी की सबसे बड़ी दुश्मन मानी जाती है। शरीर में जब शुगर अधिक समय तक बढ़ी हुई रहती है, तो यह किडनी की रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाती है।
  • किडनी का मुख्य कार्य शरीर से अपशिष्ट और विषैले पदार्थों को छानकर बाहर निकालना है। लेकिन, जब उसकी नाजुक रक्त नलिकाएं खराब होने लगती हैं, तो इस प्रोसेस पर असर होता है। इसकी वजह से किडनी के काम करने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और अगर इस पर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो आगे चलकर यह किडनी को पूरी तरह खराब कर सकती है यानी किडनी फेलियर की स्थिति आ सकती है।

यह भी पढ़ें- ये 7 संकेत बताते हैं कि मदद के लिए पुकार रही हैं आपकी किडनी, अनदेखी करना पड़ सकता है भारी

Does sugar affect kidney function

  • इसके अलावा, बहुत ज्यादा मीठा खाने से वजन भी बढ़ता है, जिससे ब्लड प्रेशर पर असर पड़ता है। हाई बीपी और शुगर दोनों की किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।  इसलिए जरूरी है कि हम अपने खानपान पर ध्यान दें और रिफाइंड शुगर का सेवन कम से कम करें।
  •  एक्सपर्ट का कहना है कि स्वस्थ जीवनशैली, नियमित व्यायाम और समय-समय पर कुछ जरूरी टेस्ट करवाकर हम किडनी को हेल्दी रख सकते हैं।  

 

यह भी पढ़ें- किडनी को अंदर से साफ कर सकती हैं ये 2 चीजें, रोजाना करें डाइट में शामिल

 


सेहतमंद रहने के लिए मीठे का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।