स्प्रिंग और फिर समर सीजन में प्रकृति खिलखिलाती है, लेकिन इस समय कुछ लोग मौसमी एलर्जी का शिकार हो जाते हैं। मैं भी इन दिनों रोजाना सुबह और शाम कई सारी छींक मारती हूं। कुछ लोगों के लिए यह मौसम छींकों और एलर्जी जैसी बड़ी परेशानियों का सबब बन जाता है।
क्या आपने भी महसूस किया है कि गर्मियों में अचानक से आपकी नाक बहने लगती है या लगातार छींकें आने लगती हैं? यह कोई को-इंसिडेंस नहीं है, बल्कि गर्मियों में होने वाली एलर्जी के साइन्स हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि गर्मियों में एलर्जी क्यों बढ़ जाती है, इसके मुख्य कारण क्या हैंऔर इस समस्या से राहत पाने के लिए क्या-क्या ट्रीटमेंट लिए जा सकते हैं।
विंटर के बाद जब तापमान में गर्माहट शुरू होती है, तो हवा में पोलन ग्रेन्स, धूल के कण और फफूंद भी बढ़ने लगती है, जो कुछ लोगों में एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को बढ़ा देते हैं। ये माइक्रो पोलन्स सांस लेने के दौरान हमारे शरीर में घुसते हैं और इम्यून सिस्टम को रिएक्ट करने के लिए ट्रिगर करते हैं, जिसके कारण छींकें लगती हैं। इससे नाक बहना, आंखों में खुजली और सांस लेने में तकलीफ जैसी अन्य समस्याएं होने लगती हैं।
पेड़-पौधे और घास गर्मी में खूब फलते-फूलते हैं और इस दौरान वे हवा में भारी मात्रा में पराग (पोलन) छोड़ते हैं। ये कण बहुत हल्के होते हैं और आसानी से सांस के जरिए हमारे शरीर में चले जाते हैं।
इसके अतिरिक्त गर्मियों में धूल के कण भी बहुत ज्यादा होते हैं। बंद घरों में नमी और गर्मी इनके लिए एकदम मुफीद माहौल बनाते हैं। जिन लोगों को फफूंद से एलर्जी होती है, उनके लिए भी गर्मी का मौसम मुश्किल भरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: मौसम बदलने से शुरू हो गई एलर्जी और छींक-छींककर दुखने लगा है सिर, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
गर्मी की एलर्जी से पूरी तरह छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इसके लक्षणों को काफी हद तक कम किया जा सकता है:
गुनगुने नमकीन पानी से नाक साफ करने से एलर्जी पैदा करने वाले ग्रेन्स निकल जाते हैं। भाप लेने से बंद नाक खुल जाती है और गले की खराश में आराम मिलता है। गुनगुना पानी पिएं। इससे बलगम पतला होता है और नाक बहना आसान हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: सीजनल एलर्जी से निपटने के लिए दवाई क्यों लेना? जब ये हर्बल रेमिडीज आ सकती हैं काम
छींक ज्यादा बढ़ने पर उसे कोल्ड की तरह ट्रीटन करें। अच्छे ईएनटी से संपर्क करें। ईएनटी आपको हिस्टामाइन सॉल्ट वाली दवाइयां सजेस्ट करते हैं। ये दवाई छींक को रोकने में मदद करती हैं।
ध्यान रखें कि किसी भी दवाई को बिना पूछे न लें वरना आपकी एलर्जी थमने की जगह ज्यादा बढ़ सकती हैं।
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक करें और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।