herzindagi
is it normal to have joint pain in your s

Joint Pain Causes: कम उम्र में हो रहा है जोड़ों में दर्द? ये हो सकते हैं कारण

आजकल युवाओं में भी जोड़ों का दर्द काफी देखने को मिल रहा है। इसके पीछे अर्थराइटिस के अलावा भी कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-27, 14:49 IST

हमेशा से ऐसा माना जाता रहा है कि जोड़ों का दर्द सिर्फ बुढ़ापे में ही परेशान करता है और युवाओं से इसका कोई लेना-देना नहीं है और इसलिए इसे हमेशा से बड़े-बुजुर्गों से ही जोड़कर देखा जाता रहा है। लेकिन आज के वक्त में कई सारे युवा इस समस्या से परेशान हैं। जोड़ों के दर्द के पीछे मुख्य वजह अक्सर सिर्फ अर्थराइटिस को माना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि ज्वॉइंट पेन हमेशा सिर्फ अर्थराइटिस की वजह से नहीं होता है।  युवाओं में जोड़ों के दर्द के और भी कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। इस बारे में डॉक्टर प्रमोद भोर, डायरेक्टर ऑफ आर्थोपेडिक्स एंड रोबोटिक ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, फोर्टिस हॉस्पिटल, वाशी, जानकारी दे रहे हैं। 

 

युवाओं में जोड़ों के दर्द का कारण (What can cause Joint Pain at a Young Age)

why am i getting joint pain at a young age

  • युवाओं में जोड़ों के दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जिनमें स्पोर्ट्स से जुड़े इंजरी, एक्सीडेंट, गिरना शामिल है। 
  • हालांकि, आमतौर पर जोड़ों के दर्द को उम्र बढ़ने से देखा जाता है, लेकिन जो लोग फिजिकल एक्टिविटीज में भाग लेते हैं, स्पोर्ट्स और जिम में अधिक वर्कआउट करते हैं, उन्हें भी इसका खतरा रहता है।
  • ये एक्टिविटीज जोड़ों पर अधिक प्रशर डालती हैं, जिसकी वजह से कम उम्र में भी इंफ्लेमेशन और जोड़ों में परेशानी हो सकती है।
  • कई बार अचानक से जोड़ों के ट्विस्ट हो जाने से भी ऐसा हो सकता है। किसी एक्सीडेंट या अचानक से आए ट्विस्ट की वजह से लिगामेंट टियर, स्प्रेन या फ्रैक्चर भी हो सकता है।causes of joint pain in early age

यह भी पढ़ें- जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? इस नुस्खे से मिलेगी मदद

  • अगर ऐसी इंजरी का समय पर इलाज न किया जाए, तो ये आने वाले वक्त के लिए परेशानी बन सकती है।
  • आपको बता दें कि लाइफस्टाइल का सही न होना भी युवाओं में जोड़ों के दर्द की वजह हो सकता है। लंबे समय तक बैठे रहना आज के वक्त में काफी आम हो गया है।
  • फिजिकली एक्टिविटी की कमी और पॉश्चर का सही न होना भी मांसपेशियों में असंतुलन और जोड़ों की परेशानियों का कारण बन सकता है।
  • वहीं, न्यूट्रिशन का सही न होना या फिर ज्यादा डाइटिंग भी ज्वॉइंट हेल्थ पर असर डाल सकती है।
  • ज्वॉइंट पेन के पीछे फैमिली हिस्ट्री भी एक बड़ी वजह हो सकती है। ज्वॉइंट फॉर्मेशन में होने वाली अबनॉर्मेलिटीज के चलते भी कम उम्र में जोड़ों का दर्द हो सकता है।

यह भी पढ़ें- कैसे करें जोड़ों के दर्द का इलाज? ये आयुर्वेदिक टिप्स करेंगी मदद

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।