भूख के कारण क्यों होता है सिर दर्द? जानें

क्या लंबे वक्त तक भूखे रहने के कारण आपको भी सिर दर्द की समस्या होती है? जानिए ऐसा क्यों होता है?

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-01, 16:39 IST
hunger headache PREVENTION

Hunger Headache: सिर दर्द होना एक बहुत ही आम सी समस्या है जिससे अक्सर हम सब गुजरते ही रहते हैं। किसी को स्ट्रेस के कारण सिर दर्द होता है तो किसी को माइग्रेन जैसी समस्या हो सकती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सिर दर्द की वजह आपकी भूख भी हो सकती है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। भूख भी सिर दर्द का एक बड़ा कारण है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है क्या है इसके कारण। इस बारे में जानकारी दे रही हैं डायटीशियन प्रियंका जायसवाल

क्या है हंगर हेडेक?

What causes headache when you are hungry

जब आप लंबे समय तक कुछ भी खाते पीते नहीं है तो इसके कारण सिर में दर्द होता है। इसे हम हंगर हेडेक के नाम से जानते हैं। भूख के कारण हाइपोग्लाइसीमिया यानी कि ब्लड शुगर लो हो जाता है। आपके दिमाग को एनर्जी नहीं मिल पाता है। आपका दिमाग ग्लूकोज लेवल पानी के लिए ग्लूकागोन कॉर्टिसोल और एड्रेनालाइन जैसे कुछ हार्मोन रिलीज करता है, जिससे सिर दर्द समेत उल्टी थकान जैसे साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं।इसके कारण आपका शरीर एक पदार्थ छोड़ता है जिसे हिस्टामाइन के नाम से जानते हैं जिससे मांसपेशियां तनाव ग्रस्त हो जाती हैं। (ऐसे कम करें कॉर्टिसोल हार्मोन)

भूख के कारण होने वाले सिर दर्द के लक्षण

कैसे करें इलाज

Is it normal to get migraines when hungry

इसका सबसे बेहतरीन इलाज है कि जब भी आपको लगे कि आपने लंबे वक्त से कुछ भी नहीं खाया है और आपके सिर में दर्द हो रहा है तो सबसे पहले एक बैलेंस मिल का सेवन करें, जिसमें विटामिन न्यूट्रिएंट्स और पानी भी मौजूद हो। अगर आप वर्किंग है और आपके पास टाइम की कमी है तो आप एक हेल्दी स्नैक्स से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं। जब आपका खाना पचना शुरू हो जाएगा तो आप बेहतर महसूस करेंगे। हंगर हेडेक आमतौर पर 30 मिनट के अंदर खत्म हो जाता है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में आलस और थकान बनी रहती है? इस स्मूदी से मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP