सोशल मीडिया पर इन दिनों बस एक ही खबर छाई है वह है नेपाली इंफ्लूएंसर बिबेक पंगेनी की निधन की खबर। इस बीच और भी कई वीडियो क्लिप सामने आ रहें है जिसमें बिबेक की पत्नी उनके मुश्किल दिनों में एकदम साए के जैसी खड़ी नजर आ रही हैं, उनकी सेवा करती दिख रही हैं। हर कोई यह देखकर हैरान है कि कैसे दो प्यार करने वाले अलग हो गए। इस खबर को देखने के बाद हर किसी के आंसू निकल आए। हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर बिबेक को कौन सी बीमारी थी जिसने उनकी जान ले ली?
आपको बता दें कि बिबेक पंगेनी ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे, जब उन्हें इस बीमारी का पता चला तब बहुत देर हो चुकी थी। विवेक ग्लियोमा के शिकार थे। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि इसके कारण और लक्षण क्या हैं और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है? Dr. Bhaskar Shukla, Senior Consultant, Neurology, PSRI Hospital, New Delhi
ग्लियोमा एक प्रकार का ब्रेन कैंसर है,यह ट्यूमर तब बनता है जब ग्लियाल सेल्स नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। ये कोशिकाएं तंत्रिकाओं का समर्थन करती हैं और आपके सेंट्रल नर्वस सिस्टम को काम करने में मदद करती हैं। यह आम तौर पर मस्तिष्क में बढ़ता है, लेकिन यह रीढ़ की हड्डी में भी बन सकता है। यह ना सिर्फ मस्तिष्क के कारण को प्रभावित होता है बल्कि जानलेवा भी होता है। अब तक इसका पूरा कारण नहीं मालूम है लेकिन जेनेटिक, रेडिएशन एक्सपोजर, ऐज, एनवायरमेंटल फैक्टर जैसे एक्सपोजर टू टॉक्सिन और केमिकल, इम्यून सेप्रेशन के कारण भी हो सकता है। यह बीमारी 45 से 65 साल के लोगों में कॉमन है
यह भी पढ़ें-सर्दियों में बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं आपके हाथ-पैर? जान लीजिए कारण
यह भी पढ़ें-वक्त से पहले सफेद हो रहे हैं बाल, शरीर में हो सकती है इस चीज की कमी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।