सर्दियों में बढ़ जाता है कोल्ड डायरिया का खतरा, जानें क्या होती है यह बीमारी

सर्दियों में अक्सर कोल्ड डायरिया की समस्या देखने को मिलती है, आइए जानते हैं क्या होता है कोल्ड डायरिया, इसके लक्षण क्या हैं?
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-18, 13:27 IST
image

सर्दियों का मौसम बड़ा ही सुहावना होता है लेकिन यह अपने साथ कई सारी चुनौतियां भी लेकर आता है मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखना पड़ता है। ठंड के मौसम में सर्दी जुकाम के साथ ही कोल्ड डायरिया की समस्या भी देखने को मिलती है। आइए जानते हैं कोल्ड डायरिया क्या है इससे बचने के क्या उपाय हैं। पीएसआरआई केकंसल्टेंट गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) Dr Bhushan bhole इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कोल्ड डायरिया क्या है?

cold diarrhea

एक्सपर्ट बताते हैं कि कोल्ड डायरिया या विंटर डायरिया एक वायरल संक्रमण है जो खासतौर पर सर्दियों में फैलता है। इसका मुख्य कारण है नोरोवायरस, जिसे आर एन ए वायरस के रूप में जाना जाता है। यह जनवरी से लेकर मार्च तक सक्रिय होता है और दुनिया भर में इसे स्टमक फ्लू का मुख्य कारण माना जाता है। कमजोर इम्यूनिटी के कारण यह बीमारी आपको अपनी चपेट में ले लेती है। कोल्ड डायरिया के मामले बच्चों में सबसे ज्यादा देखते जाते हैं। इस वायरस की चपेट में आने पर सबसे पहले पेट में दर्द होता है, फिर उल्टी होती है और शाम होते होते लूज मोशन शुरू हो जाता है।

कोल्ड डायरिया के लक्षण

कोल्ड डायरिया के कारण

cold diarrhea symptoms

  • साफ सफाई की कमी
  • गंदे हाथ से खाना खाना
  • अशुद्ध भोजन
  • दूषित पानी
  • टॉयलेट की गंदगी

यह भी पढ़ें-भीड़ भाड़ में जाते ही बिगड़ने लगती है तबियत? हो सकती है यह दिक्कत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP