herzindagi
image

क्या समर वेकेशन में आपके बच्चे की भी हंसी गायब हो गई है? कहीं वह एंग्जायटी का शिकार तो नहीं...ऐसे करें हैंडल

गर्मी की छुट्टी मतलब ढेर सारी मस्ती, घूमना फिरना, नानी के यहां जाना, रोजाना नए खेल खेलना, है ना? लेकिन सब बच्चों के लिए ऐसा नहीं होता है।कुछ बच्चों को समर वेकेशन एंग्जाइटी हो जाती है। आइए जानते हैं इससे कैसे डील करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-05-15, 13:01 IST

गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए मस्ती, खेल और बेफिक्री का दूसरा नाम मानी जाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ बच्चे छुट्टियों के दौरान चुप, चिड़चिड़े और बेचैन से रहने लगते हैं?अगर आपके बच्चे की भी मुस्कान छुट्टियों के साथ कहीं खो गई है, तो ज़रूरी है कि आप इसकी जड़ तक जाएं हो सकता है वो समर वेकेशन एंग्जायटी से जूझ रहा हो। Dr Shorouq Motwani Consultant Child & Adolescent Psychiatry,Narayana Health SRCC Children’s Hospital, Mumbai से जानते हैं विस्तार से इस बारे में

छुट्टियों में एंग्जायटी? कैसे और क्यों?

summer vacation anxiety

हम भले ही आप सोचते हों कि स्कूल से छुट्टी मिलते ही बच्चे खुश हो जाएंगे, लेकिन हकीकत ये है कि कई बच्चों को बिना रूटीन और सोशल एक्टिविटी के ये समय तनाव और असुरक्षा से भर देता है।

बच्चे एक तय दिनचर्या में जीते हैं, स्कूल, होमवर्क, खेल, खाना, सोना। जब छुट्टियों में ये सब हट जाता है, तो एक खालीपन और बेचैनी घर कर जाती है।

स्कूल के दोस्त, टीचर्स और ग्रुप एक्टिविटीज़ से दूरी बच्चे को अकेलापन महसूस करवा सकती है।

कुछ बच्चे अगले क्लास या स्कूल परफॉर्मेंस को लेकर भी छुट्टियों में सोचते रहते हैं, जिससे अनजाना तनाव बढ़ता है।

ज्यादा मोबाइल, टीवी और गेम्स न सिर्फ फिजिकल हेल्थ पर असर डालते हैं बल्कि दिमाग को भी थका देते हैं, जिससे मूड खराब और नींद प्रभावित होती है।

अगर पेरेंट्स ऑफिस या घर के कामों में व्यस्त रहते हैं, तो बच्चों को गाइड करने वाला कोई नहीं होता—इससे वे और ज्यादा खोए-खोए या अनसेफ फील करते हैं।

बच्चे खुलकर नहीं कह पाते कि वे घबराए हुए हैं, लेकिन ये लक्षण ध्यान देने लायक हैं:

exhausted-girl

  • दोस्तों या परिवार से दूरी बनाना
  • हर बात पर गुस्सा करना या चिड़चिड़ापन
  • सिरदर्द, पेटदर्द लेकिन बिना मेडिकल कारण के
  • नींद में दिक्कत या डरावने सपने
  • खेलने, पेंटिंग, गाने जैसी चीजों में रुचि खत्म होना
  • बार-बार सवाल करना या चिंता करना

समर वेकेशन एंग्जायटी को कैसे करें हैंडल?

हल्का-फुल्का डेली रूटीन बनाएं

पूरी तरह टाइट शेड्यूल न हो, लेकिन एक फिक्स टाइमटेबल—जैसे सोने-जगने, खाने, खेलने और स्क्रीन टाइम—बच्चों को स्थिरता का अहसास कराता है।

क्रिएटिविटी को बढ़ावा दें

पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, म्यूजिक, डांस या स्टोरीटेलिंग जैसे एक्टिविटीज़ बच्चों को अपनी भावना व्यक्त करने में मदद करती हैं।

सोशल टाइम दें

कजिन्स से मिलने जाना, पड़ोसियों से खेलना या ऑनलाइन प्लेडेट भी बच्चों की खुशी बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें-सेक्शुअल रिलेशन के अलावा इन 5 कारणों से बन सकती है वजाइना में गैस, क्या आप इस बारे में जानती हैं?

फिजिकल एक्टिविटी जरूरी है

side-view-sad-boy-sitting-indoors

बच्चों को सुबह की वॉक, घर पर डांस या योग, बगीचे में दौड़ने जैसी चीजों में शामिल करें। मूड बेहतर होगा।

स्क्रीन टाइम को कंट्रोल करें

डेली लिमिट तय करें और स्क्रीन का विकल्प दें—जैसे बोर्ड गेम्स, ऑडियोबुक, कहानी समय या पजल्स।

छोटे-छोटे ज़िम्मेदार काम दें

पौधों को पानी देना, खिलौने सजाना, या मम्मी को खाना बनाने में मदद—इनसे बच्चा खुद को “काम का” महसूस करता है।

रोज़ बात करें

हर दिन 10–15 मिनट बच्चों से बात करने का वक्त निकालें। पूछें, "कैसा लग रहा है आज?" या "कुछ शेयर करना चाहोगे?"
उनकी बातों को जज किए बिना सुनना बहुत बड़ी मदद करता है।

यह भी पढ़ें-क्या आपकी पॉटी से बहुत खराब बदबू आती है! कहीं ये वजह तो नहीं?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।


Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।