आप सभी जानती हैं कि स्मोकिंग करना हमारी हेल्थ के लिए कितना नुकसान पहुंचाता है, लेकिन शायद आप प्रेग्नेंसी और हेल्दी शिशु होने के अवसरों पर स्मोकिंग के नकारात्मक असर के बारे में नहीं जानती होगी। जी हां स्मोकिंग करने वाली महिलाओं में स्मोकिंग ना करने वाली महिलाओं की तुलना में कंसीव करने में ज्यादा समय लगता है और फर्टिलिटी प्रॉब्लम होने की संभावना भी अधिक होती है।
जो महिला स्मोकिंग करती हैं - या अन्य लोगों के धुएं के संपर्क में रहती हैं - उनमें इनफर्टिलिटी का खतरा ज्यादा और गर्भवती होने में अधिक समय लगने की संभावना अधिक होती है। वास्तव में, passive smoking (किसी और के स्मोक में सांस) एक्टिव स्मोकिंग की तरह ही प्रजनन के लिए हानिकारक है।
जो गर्भवती महिला स्मोकिंग करती हैं, उन्हें स्मोकिंग छोड़ने में अधिक मुश्किल होती है खासतौर पर अगर उनका पार्टनर भी स्मोकिंग करता है। लेकिन एक रिसर्च से पता चला है कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर ऐसा करती हैं तो स्मोकिंग छोड़ना बेहद आसान होता है। एक साथ स्मोकिंग छोड़ने का निर्णय करना आपकी fertility और हेल्दी बच्चे के होने की संभावना को बढ़ाने का एक बढ़िया तरीका है।
इसे जरूर पढ़ें: Passive smoking से ladies में कैंसर ही नहीं इन बीमारियों का भी बढ़ता है खतरा
अर्चना धवन बजाज, कंसल्टेंट ऑब्स्ट्रीटीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट एंड आईवीएफ एक्सपर्ट, नर्चर आईवीएफ दिल्ली के अनुसार, 'अगर आप स्मोकिंग करती हैं, या पैसिव स्मोकर हैं तो प्रेग्नेंसी में आपको समस्याएं आ सकती हैं। स्मोकिंग के असर से एग्स की क्वालिटी खराब हो सकती है। पैसिव स्मोकिंग के कारण समय से पहले डिलीवरी हो सकती है। इस कारण बच्चे का वजन कम हो सकता है।' अर्चना धवन बजाज का यह भी कहना हैं कि 'एक खतरा यह भी है कि स्मोकिंग के प्रभाव से प्लेसेंटा छोटा हो सकता है, जिससे बच्चे को होने वाली ब्लड सप्लाई में कमी आती है। इस कारण उसके जीवन के लिए जोखिम बढ़ सकता है। यही नहीं, स्मोकिंग के कारण प्लेसेंटा अलग होने का खतरा भी होता है, जिससे मां और बच्चे दोनों की स्थिति गंभीर हो सकती है। स्मोकिंग करने वाली जो महिलाएं प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं, उन्हें आदर्श रूप में 6 महीने पहले स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए। पैसिव स्मोकिंग से भी अपना बचाव करें। अगर स्मोकिंग नहीं छोड़ पा रही हैं तो जितना संभव हो सके, उसमें कमी लाएं।'
जिन महिलाओं को स्मोकिंग की आदत है तो उन्हें मां बनने में परेशानी आ सकती है। यह शोध करने वाले डॉक्टर डेविड रॉबट्र्सन ने पाया कि स्मोकिंग सीधे तौर पर ओवरी को प्रभावित करता है जिसकी वजह से hormone disablences की समस्या होती है। इससे गर्भनाल में ओवरी के कार्य में दिक्कत आती है जिससे महिला की reproduction process में कई समस्याएं होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप मां बनना चाहती हैं? तो अपनी fertility को बूस्ट करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर आप गर्भवती होने की योजना बना रही हैं, तो यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि स्मोकिंग से fertility कम हो जाती है। इसलिए आपको एक हेल्दी बच्चे की चाह की संभावना में सुधार के लिए जितनी जल्दी हो सके स्मोकिंग छोड़ना जरूरी है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।