जब व्यक्ति को मोटापा अपनी जद में लेता है तो इसके साथ कई बीमारियां भी व्यक्ति को चारों ओर से घेर लेती हैं। अक्सर जब वजन बढ़ने लगता है तो लोग इसे नजरअंदाज करते है। धीरे-धीरे एक-दो किलो बढ़ने वाला वजन कम पन्द्रह-बीस किलों में बदल जाता है, इसका पता ही नहीं चलता। हालांकि, इस कंडीशन में भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं।
कुछ हद तक वजन बढ़ने में कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन जब वजन अधिक बढ़ने लगता है तो यह परेशानी का सबब बन जाता है। इतना ही नहीं, आपका शरीर खुद कुछ बदलावों के जरिए यह संकेत देता है कि अब आपको वजन कम करने की सख्त जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बारे में बता रहे हैं-
जब आपका वजन बढ़ने लगता है तो इसके साथ व्यक्ति को कई बीमारियां भी लग जाती हैं। अतिरिक्त फैट खासतौर से बैली फैट हार्ट डिसीज और टाइप 2 डायबिटीज (टाइप 2 डायबिटीज दूर करने के लिए फूड्स) के जोखिम को बढ़ा सकती है। जिससे व्यक्ति को हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी की समस्या शुरू हो जाती है। महिलाओं में पीसीओडी, अनियमित पीरियड्स आदि की समस्या भी होती है।
हो सकता है कि आपने अब तक अपने बढ़ते वजन को नजरअंदाज किया हो, लेकिन अब अगर आपको कम उम्र में ही इस तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगी हैं तो अब आप अपनी वेट लॉस जर्नी को सीरियसली शुरू करें। वजन कम करने के साथ ही आप कई हेल्थ प्रॉब्लम्स पर आसानी से काबू पा लेंगे।
इसे जरूर पढ़ें:मोटापे को लेकर आपके मन में भी हैं ऐसे कुछ मिथ्स, जानें सच्चाई
अगर आपको अक्सर घुटनों, कूल्हों और पीठ में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है तो यह आपके अतिरिक्त वजन के कारण हो सकता है। जब आपका वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है तो इससे ज्वॉइंटस पर काफी दबाव पड़ता है, जिससे उनके आस-पास के टिश्यू घिस सकते हैं। ऐसे में व्यक्ति को ज्वॉइंट्स में पेन होता है और चलने-फिरने में भी असुविधा होती है।
रातभर जब हम सोते हैं तो हमारी बॉडी हील होती है। ऐसे में सुबह उठकर आप खुद को बेहद फ्रेश फील करते हैं। साथ ही, हमारी बॉडी में एक एनर्जी होती है। लेकिन रातभर सोने के बाद भी अगर आप सुबह खुद में कोई एनर्जी महसूस नहीं करते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।
वजन बढ़ने पर आपके हार्माेन डिस्टर्ब होते हैं। खासतौर से, स्लीप हार्मोन और ब्लड शुगर (प्री ब्लड शुगर के लिए हर्ब्स) को रेग्युलेट करने वाले हार्माेन इंसुलिन, इससे प्रभावित होते हैं। जिसके कारण आपको सुबह थकान और थकावट महसूस होती है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो अपने हार्मोन को बैलेंस करने के लिए वजन कम करने की शुरुआत करें।
इसे जरूर पढ़ें:चेहरे को दिखाया जा सकता है 10 साल जवां, बस रोजाना चेहरे पर करें ये काम
जब वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है तो इससे व्यक्ति की डे टू डे लाइफ में भी परेशानी शुरू हो जाती है। हो सकता है कि अब आपको काफी थकान का अहसास होता हो या फिर आपको सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी होती है। आपकी सांस फूलने लगती हो।
यह सब एक संकेत है कि अब आपका वजन बहुत अधिक बढ़ चुका है और आपको इसे कम करने के प्रयास शुरू कर देने चाहिए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट भी बताती है कि जैसे-जैसे आपका वजन बढ़ता है, आपकी श्वसन क्षमता घटती जाती है।
तो अब अगर आपको भी यह बदलाव नजर आ रहे हैं तो तुरंत अपने बढ़ते वजन पर लगाम लगाएं और एक हेल्दी जीवन जीएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।