एयर पॉल्यूशन के कारण दिल से जुड़ी हो सकती है ये 3 गंभीर बीमारियां

राजधानी  दिल्ली सहित आसपास के इलाके में लगातार हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की जा रही है। ये वायु प्रदूषण दिल से जुड़ी कई बीमारियों का जोखिम बढ़ा सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-26, 12:46 IST
What is a serious disease caused by air pollution

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से एक बार फिर से लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हो गए हैं। आज भी AQI बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। यह हम सभी को मालूम है कि लंबे समय तक ऐसी आबो हवा में रहने से सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचता है। एयर क्वालिटी के खराब होने से सबसे ज्यादा सांस लेने में परेशानी होती है। वहीं इससे दिल से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती है।चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं Dr. Ashish Agarwal Director - Cardiology Aakash Healthcare

वायु प्रदूषण के कारण दिल से जुड़ी कौन-कौन सी बीमारी हो सकती है ?

heart diseases

हाइपोक्सिया

वायु प्रदूषण के कारण हाइपोक्सिया की समस्या हो सकती है। इसमें हार्ट के मसल्स तक ब्लड का सप्लाई कम हो जाता है जो दिल के मरीजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

कोरोनरी आर्टरी डिजीज

एयर पॉल्यूशन के कारण सीएडी यानी कि कोरोनरी आर्टरी डिजीज हो सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें हृदय को रक्त की आपूर्ति करने वाली धमनियों में प्लाक जमा होने से रुकावट हो जाती है जिससे हृदय की मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है। इसके कारण सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इसके कारण दिल का दौराभी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-Heart Health: क्या हंसने से सच में हार्ट हेल्दी रहता है? जानिए एक्सपर्ट की राय

एरिथमिया

arythmia

इसके कारण एरिथमिया की समस्या हो सकती है। इस बीमारी में कभी धड़कनों की चाल सामान्य से ज्यादा हो जाती है तो कभी सामान्य से धीमी हो जाती है।इसके कुछ प्रमुख लक्षण है जैसे चक्कर आना, कमजोरी महसूस करना, सांस लेने में दिक्कत, एंजाइटीघबराहट होना।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बढ़ी प्रदूषण की मार, जानिए दिल के मरीजों के लिए ये कितना खतरनाक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP