गर्मियों का मौसम मौज मस्ती वाला होता है, साथ ही यह अपने साथ कई तरह की दिक्कत लाता है। गर्मियां आते ही महिलाओं को अपने बालों की चिंता सताने लगती है। क्योंकि गर्मियों में बालों का झड़ना एक बड़ी समस्या बन जाता है। क्या आपका भी खूब हेयर फॉल होता है? क्या आपने जानने की कोशिश की है कि आखिर इसका असली कारण क्या है। अगर नहीं, तो हम आपको इस आर्टिकल में इस बारे में सबकुछ बता रहे हैं। चलिए जानते हैं विस्तार से। एक्सपर्ट आइना सिंघल ने इस बारे में जानकारी साझा की है।
गर्मियों में हेयर फॉल के मुख्य कारण क्या हैं?
View this post on Instagram
गर्मी और नमी का संयोजन आपके बालों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। पसीना गर्मी और स्कैल्प के पोर्स का बंद हो जाना इसकी सबसे बड़ी वजह है। गर्मियों में पसीना आना आम बात है, लेकिन यह आम बात आपके बालों के झड़ने का बड़ा कारण बन सकता है।पसीना धूल और तेल को अपने साथ फंसा लेता है, जिससे आपकी स्कैल्प के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। जब रोम छिद्र बंद होते हैं, तो बालों की जड़ों को पोषण ठीक से नहीं मिल पाता है, और वे कमजोर होने लगते हैं, जिससे बालों का झड़ना बढ़ जाता है। इसे ठीक इस तरह से समझा जा सकता है कि अगर किसी पौधे को पर्याप्त पानी न मिले और हवा भी न मिले , तो वब मुर्झा जाएगा, ठीक आपके बालों के साथ भी ऐसा होता है।
गर्मियों में पसीना और चिपचिपी स्कैल्प से निपटने के लिए कई लोग रोज बालों को धोना शुरू कर देते हैं। बहुत लोगों को यह समाधान लगता है, लेकिन रोजाना बाल धोने से आपकी स्कैल्प के नेचुरल तेल खत्म हो जाते हैं। ये नेचुरल तेल आपके बालों को नमी और सुरक्षा प्रदान करते हैं।जब ये तेल निकल जाते हैं, तो बाल रूखे होकर कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।
गर्मियों में एयर कंडीशनर में रहना राहत देता है, लेकिन यह आपके बालों के लिए सही नहीं है। ज्यादा वक्त ऐसी में रहने से स्कैल्प रूखी हो जाती है।यह रूखापन खुजली ,पपड़ी और बालों के झड़ने का कारण बनता है। इसके अलावा खराब डाइट, और कई शहरों में गर्मियों में हार्ड वाटर आते हैं, इस वजह से भी ऐसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें-पेट के कैंसर का पहला संकेत क्या है? एक्सपर्ट से जानें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों