रमजान में रोजे रखने से आपको भी हो जाता है सिरदर्द? जानें कारण और बचाव के उपाय

रमजान का रोजा रखते हैं और फास्टिंग के दौरान सिरदर्द हो जाता है, तो आप इसके पीछे का कारण समझे और इससे बचाव के लिए ये उपाय फॉलो करें।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-21, 15:28 IST
image

रमजान का महीना इबादत का होता है। लोग इसमें रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करते हैं। रोजा रखने के अपने कई फायदे हैं, वहीं इसके कारण थोड़ी बहुत परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अब जाहिर सी बात है कि आप 12 या 13 घंटे की फास्टिंग करेंगे, तो आपके शरीर में कमजोरी होगी। इसके अलावा भी और भी कई तरह की समस्याएं पैदा होती है। इनमें से सबसे आम है सिरदर्द। अक्सर रोजदार जो होते हैं, वह सिर दर्द का सामना करते हैं। आखिर रोजा रखने के दौरान सिर में दर्द क्यों होता है? आईए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट से

रोजे के दौरान सिरदर्द क्यों होता है?

HEADACHE IN RAMADAN

दरअसल मैं भी 30 दिन का रोजा रखती हूं और अक्सर मुझे सिरदर्द का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर जब मैंने डॉक्टर से बात की, तो उन्होंने इसके पीछे कुछ कारण बताए हैं। डॉक्टर के मुताबिक रोजे के दौरान लंबे वक्त तक पानी नहीं पीने से शरीर हाइड्रेट नहीं रहता है और जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो रक्त संचार प्रभावित होता है। मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी होती है, जिससे सिरदर्द होने लगता है।

FASTING AND HEADACHE

रोजा रखने से पहले आप हर रोज चाय कॉफी कैफीन युक्त ड्रिंक पीते हैं और रमजान में अचानक से इन्हें पीने की आदत छूट जाती है, तो इससे भी सिरदर्द हो सकता है। कैफीन की अनुपस्थिति विथड्रॉल सिंपटम सिरदर्द के रूप में नजर आ सकता है।

रोजे के दौरान कुछ भी नहीं खाने से ब्लड शुगर का स्तर गिर सकता है। ग्लूकोज की कमी होती है, तो मस्तिष्क को ऊर्जा नहीं मिल पाती है इससे भी सिर दर्द शुरू हो सकता है।

रमजान में दिनचर्या थोड़ी अलग हो जाती है। रोजा रखने वाले लोग सहरी के वक्त उठाते हैं। ऐसे अचानक से नींद का पैटर्न बदला जाता है। अधूरी नींद और थकान सिरदर्द की बड़ी वजह बन सकती है

ऐसे करें बचाव

  • रोजा खोलने के बाद और सहरी में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं।
  • हाइड्रेटिंग फूड्स का सेवन करें।
  • कैफीन और शुगरी ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें।
  • सहरी में प्रोटीन ,हेल्दी फैट और फाइबर युक्त भोजन करें जिससे आपको दिनभर ऊर्जा मिलती रहे।

यह भी पढ़ें-गैस, एसिडिटी और पेट से जुड़ी दिक्कतें बन सकती हैं दिल की बीमारियों का कारण, डॉक्टर से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP