लगातार टीवी देखना, मोबाइल, इंटरनेट, गेमिंग डिवाइसेज पर लंबा समय बिताने, जंक फूड का जरूरत से ज्यादा सेवन, खेलकूद की कमी और निष्क्रिय लाइफस्टाइल के चलते आज ज्यादातर बच्चे मोटापे का शिकार बन रहे हैं। बच्चों में बढ़ता मोटापा आजकल चिंता का विषय बन चुका है, जो अन्य कई बीमारियों का कारण बन रहा है। खासतौर पर बच्चे मोटापे के चलते डायबिटीज का शिकार हो रहे है। जी हां मोटापे का एक घातक परिणाम डायबिटीज के रूप में सामने आ रहा है और डायबिटीज का बुरा असर बॉडी के हर अंग पर पड़ता है। पिछले साल किए गए एक सर्वे के अनुसार, दिल्ली में लगभग 35 प्रतिशत किशोरों का वजन नॉर्मल से अधिक है या वे मोटापे से ग्रस्त हैं। ऐसे में क्या किया जाए हर पेरेंट्स के मन में यही सवाल आता है। अगर आपका बच्चा भी दिन-ब-दिन मोटा हो रहा है और आपको डायबिटीज का डर सता रहा है तो आइए एक्सपर्ट से जानें ऐसे में बच्चों को कैसे मोटापे का शिकार और डायबिटीज होने से बचाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: दवाओं से नहीं इन 3 आयुर्वेदिक टिप्स से करें अपनी डायबिटीज कंट्रोल
नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के एंडोक्राइनोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर एस.के. वांगनू के अनुसार, "आजकल बच्चे खेल-कूद की जगह अपना ज्यादातर समय इंडोर एक्टिविटी में बिताते हैं। ऐसे में पूरा दिन बैठे-बैठे और बिना किसी फिजिकल एक्टिविटी के चलते वह मोटापे का शिकार हो जाते हैं और इसका घातक परिणाम डायबिटीज के रूप में सामने आता है और डायबिटीज का बुरा असर बॉडी के लगभग हर अंग पर पड़ता है।"
उन्होंने यह भी कहा, "डायबिटीज नवजात शिशुओं को भी प्रभावित कर सकता है और ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। नियोनेटल डायबिटीज बच्चों में 6 माह की उम्र से पहले भी हो सकता है।" एक अनुमान के अनुसार अकेले दिल्ली में 32 लाख बच्चे डायबिटीज से पीड़ित हैं। ज्यादातर मामलों में ये बच्चे मोटापे का शिकार होते हैं या इनका वजन नॉर्मल से अधिक होता है। अध्ययन के अनुसार, बच्चों में मोटापा टाइप-2 डायबिटीज का कारण बन सकता है। लेकिन समय पर निदान से बीमारी के लक्षणों को कंट्रोल में रखा और प्री डायबिटीज को डायबिटीज में बदलने से रोका जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको Diabetes है? तो ये 8 healthy snacks रोजाना खाएं
Source: IANS
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।