प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनस इस वक्त शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी और प्रियंका चोपड़ा की लवस्टोरी को हर कोई जानना चाहता है। शादी से जुड़े प्री वेडिंग फंक्शन की खबरों को लोकर भी निक काफी सुर्खियों में रहे हैं। मगर, इस बार निक अपनी सेहत की वजह से लाइफलाइट में छाय हुए हैं। दरअसल निक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की है और इस तस्वीर में कैप्शन के तौर पर उन्होंने अपने फैन्स को बताया है कि वह बहुत छोटी उम्र में ही डायबिटीज के शिकार हो गए थे। इसके साथ ही निक ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह इस बीमारी से कैसे खुद को उबार पाए।
प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर और अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने बताया कि जब वह 13साल के थे आज ही के दिन उन्हें पता चला था कि वह डायबिटीज के मरीज हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘ जब मैं 13 वर्ष का था तब आज ही के दिन मुझे इस बात का पता चला था कि मुझे टाइप 1 डाइबिटीज है। जो तस्वीर मैं पोस्ट कर रहा हूं उसमें लेफ्ट साइड में जो मेंरी तस्वीर है वो उसी समय की है जब डॉक्टर ने मुझे यह बताया कि मैं इस बीमारी से जूझ रहा हूं। हालांकि दूसरी तस्वीर मेरी अभी की है, जिसमें मैं हेल्दी और खुश नजर आ रहा हूं। जब मुझे इस बीमारी के बारे में पता चला तो मैंने अपनी हेल्थ का पूरा ख्याल रखा, वर्क आउट किया, हेल्दी खाना खाया और समय-समय पर ब्ल्ड शुगर लेवल की जांच करवाई। इसके बाद मैं अपनी डाइबिटीज को कंट्रोल कर पाया। मैं अपने परिवार और दोस्तों का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी हर कदम पर मदद की। मैं अपने सभी चाहने वालों से कहना चाहता हूं कि कोई भी चीज आपको अच्छी जिंदगी जीने से रोक नहीं सकती है।बस, आपको अपना ख्याल खुद रखना है। मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। आप सभी का प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’
Read more: प्रियंका चोपड़ा पैरिस में कर रही हैं वेडिंग शॉपिंग, जानिए कैसे होंगे उनके वेडिंग शूज
गौरतलब है कि निक जोनस 2 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से शादी करने जा रहे हैं। दोनों हिंदू और क्रिश्चियन रितिरिवाज से शादी करेंगे और यह शादी भारत में होगी। दोनों की शादी के लिए राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलस को सजाया जा रहा है। शादी के सारे कार्यक्रम 30 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। इन कार्यक्रमों को राजस्थान में ही आयोजित किया जाएगा।
टाइप 1 डायबिटीज में इंसुलिन का बनना कम हो जाता है या फिर इंसुलिन बनना बंद हो जाता है, और इसे काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।