जब बच्चा छोटा होता है तो उसकी हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखना पड़ता है, जिसमें सबसे जरूरी है कि उसे क्या खिलाना है और कैसे खिलाना है। छोटे बच्चे को कुछ भी खाने को देने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि क्या आपका बच्चा इस चीज को चबा पाएगा। बच्चे को ये समझ नहीं आता कि उनका निवाला कितना बड़ा या छोटा होना चाहिए। ऐसे में खाना खाते समय उनके गले में खाना फंस सकता है और कोई बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। इसलिए ऐसी किसी भी मुसीबत से बचने के लिए पहले आप ये जान लें कि उनको क्या खाने को देना है और क्या नहीं देना है। कुछ ऐसे फूड्स हैं जिन्हें बच्चे को खिलाने के दौरान पेरेंट्स को ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है। तो आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जो आपको अपने बच्चे को नहीं देनी हैं या देनी भी है तो इसका पेस्ट बनाकर या तोड़कर ही दें।
इसे जरूर पढ़ें: Baby Crib का इस तरह भी कर सकते हैं Amazing Reuse
बच्चे को कभी भी चॉकलेट का बड़ा टुकड़ा ना दें, क्योंकि ये उसके गले में फंस सकता है। अगर चॉकलेट देना भी हो तो उसे गलाकर या तोड़कर दें।
बच्चे को कभी भी साबूत बिस्कुट ना दें। बच्चे को बिस्कुट खिलाना हो तो उसे मिक्सर में पीसकर, उसका पाउडर बनाकर दें। वैसे ऐसा आप अपने बच्चे (बच्चे को काटने की आदत का इलाज) की उम्र को देखते हुए करें।
बच्चे को नट्स खिलाने के लिए उसका पाउडर बना लें या बारीक काट लें। नट्स कठोर होते हैं और छोटे टुकड़ों में तोड़े बिना या पाउडर बनाए बिना खाने पर ये गले में अटक सकते हैं जो बहुत खतरनाक हो सकता है।
सेब और दूसरा कोई ठोस फल बड़े टुकड़ों में ना दें बल्कि इन्हें बहुत बारीक, छोटे टुकड़ों में काटकर दें ताकि वो इसे चबा सके। आप चाहे तो इसे पीसकर भी दे सकती हैं। साथ ही, बच्चे (मूंगफली खाने से बच्चे रहेंगे हेल्दी) को ठीक से चबाना और धीरे-धीरे खाना सिखाएं।
अगर बच्चा चबा सकता है तो भी उसे गाजर, मूली जैसी चीजें ना दें क्योंकि वो एक बड़ा टुकड़ा निगल सकता है। ऐसी सब्जियों को बारीक-बारीक टुकड़ों में काटकर दें।
बच्चा च्यूइंगम और कैंडी गटक सकता है। अक्सर बच्चे एक बार में बहुत सारी कैंडी खा लेते हैं और इसलिए कैंडीज या च्यूइंगम गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।
बच्चों को पॉपकॉर्न बहुत पसंद होते हैं। लेकिन पॉपकॉर्न का आकार बच्चों की संकीर्ण भोजन नली में फंस जाने का खतरा रहता है।
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों को दिए जाने वाले पेनलेस वैक्सीनेशन क्या हैं और इसके क्या फायदे हैं
इन सावधानियों के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कुछ भी खिलाते हुए बच्चों से बात ना करें, क्योंकि इससे उनके गले में खाना अटक सकता है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।