कोरोना के बाद से ही हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि हार्ट अटैक ज्यादातर सोमवार के दिन ही आते हैं। वहीं ब्रिटिश कार्डियोवैस्कुलर समिति का भी मानना है कि सोमवार को गंभीर दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है। क्या सच में ऐसा होता है? क्या कोई खास कारण है कि सोमवार को दिल का दौरा अधिक पड़ता है? आईए जानते हैं सोमवार और दिल के दौरे की बीच दिलचस्प संबंध के बारे में
इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, सनार इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स,गुरुग्राम,हरियाणा के डॉ. डी.के.झाम्ब निदेशक और एचओडी कहते हैं कि हार्ट अटैक का किसी भी दिन से लेना देना नहीं है बल्कि यह तनाव के स्तर में अचानक वृद्धि के बारे में है जब छुट्टी के बाद आप दिमाग पर तनाव के साथ काम पर वापस जाते हैं तो आपको दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक हो जाती है। तनाव लेने से ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल का स्तर बढ़ जाता है जो दिल के दौरे के लिए जिम्मेदार होता है। इस वजह से ऐसा माना जाने लगा है कि सोमवार को दिल का दौरा अधिक पड़ता है।
मंडे ब्लूज का नाम तो आप सब ने सुना होगा इस दिन बहुत सारे लोग उदासी महसूस करते हैं। चिंता और भय महसूस होता है। 2 दिन के ब्रेक के बाद खुद को कम में वापस खींचना एक तनाव के जैसा होता है। खासकर जो काम आपको बिल्कुल पसंद नहीं है। अगर आप ज्यादा स्ट्रेट ले लेते हैं तो इसमें यह समस्या हो सकती है। (ऐसे दूर करें चिंता और घबराहट)
यह भी पढ़ें-इस फल के बीज से दूर रह सकती हैं आपकी तीन समस्याएं
इसके अलावा वीकेंड पर लोग ज्यादा वर्कआउट कर लेते हैं। पूरे हफ्ते के बदले लोग वीकेंड पर ही करते हैं इसके कारण भी दिल का दौरा पड़ सकता है। इसके अलावा एक सामान्य गलती जो हम वीकेंड पर करते हैं वह यह कि ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। (हार्ट को ऐसे रखें हेल्दी)
यह भी पढ़ें-Curry Leaves Benefits: गुणों से भरपूर होता है करी पत्ता, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।