Female Condoms for the Vagina: सेक्शुअल रिलेशन के दौरान, प्रोटेक्शन के लिए कंडोम का इस्तेमाल होता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि मेल कंडोम के जैसे ही फीमेल कंडोम में भी होते हैं। ज्यादातर महिलाओं को इस बारे में जानकारी नहीं है। असल में महिलाओं के लिए सेक्शुअल रिलेशन, प्लेजर, आर्गेज्म या इंटिमेसी से जुड़े मुद्दों पर अपने पार्टनर से बात करना भी कहीं न कहीं मुश्किल होता है। ऐसे में किसी और से या डॉक्टर से इस बारे में खुलकर बात करना तो लगभग नामुमकिन सा ही हो जाता है। बता दें कि सेक्शुअल रिलेशन के दौरान प्रोटेक्शन के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल होता है। इंटिमेसी के वक्त मेल कंडोम की तरह ही फीमेल कंडोम भी यूज किया जा सकता है। यह कितना इफेक्टिव है, इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है और सेफ सेक्स के लिए, दोनों में से क्या ज्यादा बेहतर है, इन सवालों के जवाब हमने डॉक्टर से जानने की कोशिश की। यह जानकारी डॉक्टर अदिति बेदी दे रही हैं। वह कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं।
फीमेल कंडोम का इस्तेमाल भी मेल कंडोम की तरह ही कॉन्ट्रासेप्शन के तौर पर होता है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह भी पूरी तरह सेफ होते हैं। हालांकि, शुरुआत में महिलाओं को इनके इस्तेमाल में दिक्कत आ सकती है। अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के साथ ही यह भी एसटीआई और यूटाआई को रोकने में मदद करता है। ये कंडोम पतले, मुलायम सिंथेटिक लेटेक्स से बने होते हैं। स्पर्म को यूट्रस में जाने से रोकने के लिए, इन्हें वजाइना में इंसर्ट किया जाता है।
फीमेल कंडोम को मेल स्किन के कॉन्टैक्ट में आने से पहले ही वजाइना में इंसर्ट करना चाहिए। पैकेट खोलने के बाद, कंडोम के बंद सिरे पर छोटी रिंग को दबाकर इसे वजाइना में इंसर्ट करें। कंडोम के खुले सिरे पर मौजूद बड़ी रिंग, वजाइना के पूरे एरिया को कवर करनी चाहिए। अगर यह सही से इंसर्ट न हो रहा हो, तो आप लुब्रिकेशन की मदद ले सकती हैं। जिस तरह से पीरियड्स के दौरान टेंपून को इंसर्ट किया जाता है, कुछ वैसे ही आप इसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आप लेटकर या फिर अन्य किसी कंफर्टेबल पोजिशन में ऐसा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- सेक्शुअल रिलेशन के बाद बहुत अधिक दर्द और वजाइनल ब्लीडिंग को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं ये कारण
एक्सपर्ट का कहना है कि कॉन्ट्रासेप्शन के दोनों ही तरीके सही होते हैं। हालांकि, आपको किसका इस्तेमाल करना है ये आपके कम्फर्ट और आपसी डिसीजन पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें- क्या सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करने से कम हो जाते हैं प्रेग्नेंसी के चांसेज? डॉक्टर से जानें
सेक्शुअल रिलेशन के दौरान, दोनों पार्टनर का कंफर्टेबल होना और बिना किसी झिझक के इससे जुड़े किसी भी डिस्कंफर्ट पर बात करना बहुत जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।