इनफर्टिलिटी के चलते जब कोई कपल बच्चा पैदा करने में असमर्थ होता है तो यह उनके लिए बहुत ही दुखद बात होती है। बच्चा न पैदा कर पाने की वजह से कपल को बहुत सारी भावनाओं और इनफर्टिलिटी को झेलना पड़ता है। इससे सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित होती हैं। इनफर्टिलिटी भावनाओं का एक रोलर कोस्टर है जिसका डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट मेंटली और फिजिकली दोनों रूप से चुनौतीपूर्ण होता है। इसके ट्रीटमेंट के सफल होने की दर बहुत सारे कारणों जैसे कपल की उम्र और इनफर्टिलिटी के कारण के साथ ही साथ किस तरह का ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए आदि पर निर्भर करता है। सेल्फ साइकिल और डोनर साइकिल आईवीएफ को समझना बहुत जरूरी होता है। इसके बारे में हमें नोवा आईवीएफ के फर्टिलिटी कंसल्टेंट डॉ पारुल कटियार विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या है IVF प्रोसेस का जरूरी हिस्सा Embryo Cryopreservation, ट्रीटमेंट लेने से पहले जान लें ये बातें
डॉ पारुल कटियार का कहना है कि ''समय के साथ-साथ इनफर्टिलिटी के ट्रीटमेंट में भी उन्नति हुई है जिसकी वजह से इसके सफल होने की दर में सुधार हुआ है। ट्रीटिंग फिजिशियन होने के नाते हमारे पास पर्सनल कपल के लिए इनफर्टिलिटी के ट्रीटमेंट को पर्सनलाइज्ड करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। तकनीक में उन्नति के साथ ही रोग के प्रति हमारी समझ भी बढ़ी है। इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन (आईवीएफ) सबसे विकसित ट्रीटमेंट विकल्पों में से एक माना जाता है। आईवीएफ को "सेल्फ-साइकिल आईवीएफ" या "डोनर साइकिल आईवीएफ" के रूप में कपल की यूनीक स्थिति के आधार पर किया जाता है।''
सेल्फ-साइकिल आईवीएफ में कपल के खुद के स्पर्म या एग्स का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि डोनर साइकिल आईवीएफ में डोनर स्पर्म या डोनर एग्स का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसे डोनर साइकिल आईवीएफ कहा जाता है। इस आईवीएफ के सफल होने की दर सेल्फ-साइकिल आईवीएफ की तुलना में ज्यादा होती है। लेकिन इस प्रोसेस से पैदा होने वाले बच्चे में बायोलोजिकल पेरेंट्स का जन्मजात डीएनए नहीं होता है। इसलिए सेल्फ-साइकिल आईवीएफ, जिसमें बच्चा बायोलोजिकल पेरेंट्स के डीएनए से पैदा होता है इसे कराना लोग ज्यादा पसंद करते हैं। जब यह किसी क्लिनिकल दिक्कत की वजह से सफल नहीं होता है तो वह डोनर साइकिल आईवीएफ ट्रीटमेंट को चुनते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि कपल इसके बारे में जागरूक रहें और इन दोनों आईवीएफ विकल्पों को चुनने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में सभी जरूरी जानकारी ले लें।
कपल के लिए किसी एक विकल्प पर चुनना आसान नहीं होता है। इसके लिए उन्हें किसी अनुभवी इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए और उनके लिए कौन सा विकल्प ज्यादा बेहतर होगा इसको समझना चाहिए ताकि ट्रीटमेंट के सफल होने की संभावना को बढ़ाया जा सके।
ज्यादातर कपल के लिए पहली बार अपना ट्रीटमेंट शुरू कराने के लिए सेल्फ-साइकिल आईवीएफ ट्रीटमेंट सबसे बेहतर विकल्प होता है। हालांकि किसी भी कपल को सेल्फ-साइकिल आईवीएफ से फायदा नहीं हो सकता है, अगर वह निम्नलिखित ग्रुप में आते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: क्या ICSI, IVF से बेहतर है? एक्सपर्ट से विस्तार में जानें
इसलिए यह बहुत जरूरी है कि कपल्स खुद से इसके बारे में जानें और जब भी बात सेल्फ-साइकिल आईवीएफ और डोनर साइकिल आईवीएफ चुनने की बात आए तो किसी भी ट्रीटमेंट के फैसले पर पहुंचने से पहले किसी अनुभवी इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट से सलाह लें। हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।