ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग यानी स्तन का दूध निकालना, यह आजकल काफी ज्यादा किया जाता है। खासकर की ऐसी महिलाएं जो अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाती है या वह नौकरी करती है वह अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि कई लोगों का यह सवाल होता है कि क्या ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग सही होता है या नहीं, इस विषय पर हमने हमारे एक्सपर्ट यानी गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपा से बातचीत की है। उन्हें इस फील्ड में काम करते करीब 27 साल का अनुभव है। ऐसे में उन्होंने ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग से जुड़ी कई बातें बताई है। अगर आप भी अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग का इस्तेमाल करती हैं तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।
ब्रेस्ट मिल्क पंप करने के फायदे
- ब्रेस्ट मिल्क पंप करने से महिलाओं को लचीलापन मिलता है। वे किसी भी समय अपने बच्चे को दूध पिला सकती हैं।
- बच्चा समय से पहले जन्म लेता है तो उस समय बच्चे को सीधे स्तनपान नहीं करा सकते, इस दौरान पंप किया हुआ दूध देना चाहिए।
ब्रेस्ट मिल्क पंप करने के नुकसान
एक्सपर्ट की माने तो ब्रेस्ट मिल्क पंप करने के कई सारे नुकसान है। अगर आप घर में रहती है तो आपको सीधे स्तनपान ही करवाना चाहिए यह नेचुरल और सही तरीका है। अगर आप नौकरी करती है और बाहर जाना होता है इस दौरान आपको स्तनपान करवाने के लिएब्रेस्ट मिल्क पंप का इस्तेमाल करना होता है।
- ब्रेस्ट मिल्क पंप से दूध निकालने की प्रक्रिया अलग होती है जिससे की महिलाओं को ब्रेस्ट में गांठ बन सकती हैं।
- ब्रेस्ट मिल्क पंप का ज्यादा इस्तेमाल करने पर दूध का प्रोडक्शन कम हो जाता है।
- ब्रेस्ट मिल्क पंप के इस्तेमाल से निप्पल और टिश्यू डैमेज हो सकते है।
- ब्रेस्ट मिल्क पंप से बच्चे को दूध पिलाने पर बच्चे को पोषण तत्व नहीं मिल पाता है।
- ब्रेस्ट मिल्क को स्टोर करने पर उसमें बैक्टीरिया होने का खतरा हो सकता है। जिससे की बच्चे को दिक्कत हो सकती है।
यह भी पढ़ें-जानें एक्सपर्ट से ब्रेस्ट मिल्क को पंप और स्टोर करने का आसान तरीका
ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग कैसे करें
- ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग तभी करना चाहिए जब काफी ज्यादा जरूरी हो।
- ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग करने से पहले बोतल के साथ बेस्ट की सफाई करना जरूरी है।
- ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग किया हुआ दूध को ज्यादा समय तक बोतल में ना रखें।
यह भी पढ़ें-इन फूड्स से नेचुरली बढ़ता है ब्रेस्ट मिल्क, नई माएं डाइट में शामिल करें
एक्सपर्ट की माने तो ब्रेस्ट मिल्क पंप करना तभी सुरक्षित है जब आप साफ- सफाई का खास ध्यान रखते हैं। इसे रोजाना करना सुरक्षित नहीं माना जाता है। इसलिए इसे जरूरत के समय पर ही करें। हर महिलाओं को ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए साथ ही उन्हें ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग करने का तरीका भी सीखना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों