वजन कम करने से लेकर कब्ज तक की समस्या ठीक करता है ब्राउन राइस

गर्मी में कब्ज और कोलेस्ट्रॉल की समस्या अधिकतर लोगों को होती है। अगर आपको भी ऐसी समस्या है तो आज से अपने खाने में ब्राउन राइज़ शामिल करें। 

banefits of brown rice main

ब्राउन राइस जिसे लोग भूरे चावल भी कहते हैं। इसके अलावा गांव में इसे बटुआ या छिलके वाले चावल भी लोग कहते हैं। शहर में इन चावल को लोग नहीं खाते हैं क्योंकि ये पॉलिस किए हुए चावल नहीं होते हैं और सुंदर नहीं दिखते हैं लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए बहुत हेल्दी होते हैं। इसकी केवल बाहरी परत होती है और छिलका हटा हुआ होता है लेकिन फिर भी इसका बाहरी चोकोर आवरण भूरे रंग का होता है जो कि इसे हल्का भूरा रंग, अखरोट का स्वाद और चबाने वाली बनावट देता है।

होते हैं हेल्दी

ब्राउन राइस में काफी सारे पोषक त्तव होते हैं जिसके कारण ये दिमाग के लिए काफी हेल्दी माने जाते हैं। जिसके कारण ही अब शहरों में अमीर माने जाने वाले लोग ब्राउन राइस का सेवन करने लगे हैं। ब्राउन राइस एक पूर्ण खाद्य अनाज है जो कि विटामिन बी, फास्फोरस, सेलेनियम, मैंगनीज, पोटेशियम और मैग्नीशियम सहित कई जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है।

वजन को रखता है मेंटेन

banefits of brown rice inside

लेकिन इसमें केवल यह कमी है कि इसे पकने में देरी लगती है। सफेद चावल की तुलना में यह चावल पकने में अधिक समय लेते हैं। जिसके कारण आपको इसे रात को बनाकर खाना चाहिए। क्योंकि सुबह इसे पकने में लेट लगेगा तो आप ऑफिस और कॉलेज, दोनों के लिए लेट हो जाएंगे। यह डाइटरी फाइबर और फाईटोन्यूट्रीएंट्स का एक अच्छा स्त्रोत है जो कि वजन को मेन्टेन रखने जैसे कई सुरक्षात्मक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। तो चलिए आज जानते हैं कि हमें ब्राउन राइस क्यों लेने चाहिए?

कोलेस्ट्रॉल कम करे

रोज खाने में ब्राउन राइस लेने से कोलेस्ट्रॉल की भी समस्या नहीं होती है। ब्राउन राइस में उपलब्ध तेल शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है जिससे कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है। ब्राउन राइस में फाइबर होता है जो कि एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।

banefits of brown rice inside

जिसके कारण दिल की बीमारियों से शरीर की सुरक्षा होती है। क्योंकि रोज ब्राउन राइस खाने से कोलेस्ट्रॉल कम रहता है जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। टेम्पल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्राउन राइस खाने से ब्लड प्रेशर कम होता है और धमनियों में प्लाक बनने के खतरे को कम करता है इस प्रकार यह हार्ट की बिमारियों को पैदा होने से रोकता है।

कब्ज ठीक करे

banefits of brown rice inside

अगर गर्मी में कब्ज की समस्या होती है तो आपको खाने में रोज ब्राउन राइस खाना चाहिए। ब्राउन राइस में फाइबर अधिक मात्रा में होता है जिसके कारण ये डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाता है और कब्ज की परेशानी नहीं होने देता है।

शुगर लेवल कम करे

banefits of brown rice inside

वैसे तो डायबिटीज के मरीजों को चावल ना खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन ये मरीज ब्राउन राइस खा सकते हैं। चावल में मौजद फाइबर ब्लड शुगर के स्तर को नियमित करके टाइप -2 शुगर को रोकने में मदद करता है।

हड्डियां बनती हैं मजबूत

banefits of brown rice inside

रोज ब्राउन राइस खाने से हड्डियां मजबूत बनती हैं। ब्राउन राइस मैग्नीशियम एक अच्छा स्त्रोत है जो कि हड्डियों को स्वास्थयप्रद बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण है। एक कप ब्राउन राइस शरीर को रोजाना आवश्यक 21% मैग्नीशियम प्रदान करता है। मैग्नीशियम कैल्शियम के अवशोषण के लिए भी जरूरी है जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक तत्व है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP