herzindagi
multiple pregnancy main

प्रेगनेंसी में क्यों बढ़ जाता है चेहरे का नूर, रिसर्चर्स ने किया खुलासा

अगर आप दो बच्चों को जन्म दे चुकी हैं तो आगे परिवार बढ़ाने के बारे में मत सोचिए। मल्टिपल प्रेगनेंसी महिलाओं की सेहत के लिए काफी नुकसानदेह हो सकती है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-01, 00:49 IST

मल्टिपल प्रेगनेंसी से महिलाओं के सेल्स ज्यादा जल्दी कमजोर पड़ने लगते हैं। साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के आधार पर यह बात कही गई है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के सेले रयान ने कहा, 'फिलीपीन्स की महिलाओं में कोशिकाओं के कमजोर होने को दो पैमानों पर देखा गया एक टेलोमीटर लैंथ और दूसरा एपीजेनेटिक एज। ये दोनों फैक्टर्स मृत्यु और उम्र ढलने की ओर संकेत करते हैं।'

रिसर्चर्स ने पाया कि हर अतिरिक्त प्रेगनेंसी पर महिलाओं की कोशिकाएं  0.5 से लेकर 2 साल तक तक और कमजोर पड़ जाती हैं। एक और बात, जिसकी रिसर्चर्स ने उम्मीद नहीं की थी, वह यह थी कि प्रेगनेंट महिलाओं की कोशिकाएं रिसर्चर्स की उम्मीद से कहीं ज्यादा युवा दिख रही थीं।'

Read more : पुराने से पुराने दर्द को जड़ से खत्‍म कर देगी ये 1 रुपए की चीज

multiple pregnancy inside

प्रेगनेंसी में युवा दिखने के पीछे भी दिलचस्प तथ्य

रिसर्चर्स ने बताया कि महिलाओं की बायोलॉजिकल एज भले ही बढ़ रही हो, लेकिन अगर वे प्रेगनेंट हैं तो उस दौरान उनकी एपिजेनेटिक एज में टेलोमीटर कम होते हैं, जिनकी वजह से वे अपनी वास्तविक उम्र से युवा दिखती हैं। 

 

multiple pregnancy inside

ज्यादा प्रेगनेंसी होने पर पाई गई यह बात

कई हिस्टॉरिकल रिकॉर्ड्स और स्टडीज का अध्ययन करने के बाद रिसर्चर्स इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जिन महिलाओं ने ज्यादा बच्चों को जन्म दिया, उनकी उम्र थोड़ी कम रही और कम बच्चों की मम्मियों की तुलना में बीमारियों की शिकार भी ज्यादा बनीं। हालांकि इस बात के सबूत मिल गए हैं कि 4 या 5 बच्चे होने के बाद महिलाओं को कुछ विशेष बीमारियां होने का जोखिम बढ़ जाता है, उनकी उम्र कुछ साल कम हो जाती है, लेकिन रिसर्चर्स इसकी वजह बताने में नाकाम रहे। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।