मल्टिपल प्रेगनेंसी से महिलाओं के सेल्स ज्यादा जल्दी कमजोर पड़ने लगते हैं। साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के आधार पर यह बात कही गई है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के सेले रयान ने कहा, 'फिलीपीन्स की महिलाओं में कोशिकाओं के कमजोर होने को दो पैमानों पर देखा गया एक टेलोमीटर लैंथ और दूसरा एपीजेनेटिक एज। ये दोनों फैक्टर्स मृत्यु और उम्र ढलने की ओर संकेत करते हैं।'
रिसर्चर्स ने पाया कि हर अतिरिक्त प्रेगनेंसी पर महिलाओं की कोशिकाएं 0.5 से लेकर 2 साल तक तक और कमजोर पड़ जाती हैं। एक और बात, जिसकी रिसर्चर्स ने उम्मीद नहीं की थी, वह यह थी कि प्रेगनेंट महिलाओं की कोशिकाएं रिसर्चर्स की उम्मीद से कहीं ज्यादा युवा दिख रही थीं।'
Read more : पुराने से पुराने दर्द को जड़ से खत्म कर देगी ये 1 रुपए की चीज
रिसर्चर्स ने बताया कि महिलाओं की बायोलॉजिकल एज भले ही बढ़ रही हो, लेकिन अगर वे प्रेगनेंट हैं तो उस दौरान उनकी एपिजेनेटिक एज में टेलोमीटर कम होते हैं, जिनकी वजह से वे अपनी वास्तविक उम्र से युवा दिखती हैं।
कई हिस्टॉरिकल रिकॉर्ड्स और स्टडीज का अध्ययन करने के बाद रिसर्चर्स इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जिन महिलाओं ने ज्यादा बच्चों को जन्म दिया, उनकी उम्र थोड़ी कम रही और कम बच्चों की मम्मियों की तुलना में बीमारियों की शिकार भी ज्यादा बनीं। हालांकि इस बात के सबूत मिल गए हैं कि 4 या 5 बच्चे होने के बाद महिलाओं को कुछ विशेष बीमारियां होने का जोखिम बढ़ जाता है, उनकी उम्र कुछ साल कम हो जाती है, लेकिन रिसर्चर्स इसकी वजह बताने में नाकाम रहे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।