कई लोगों को ये समस्या होती है कि उनकी नींद रात में बार-बार टूट जाती है। ये समय भी ऐसा है कि नींद में खलल पड़ना आम बात लगती है। नींद के खराब होने के कारण हमें थकान भी होती है और स्ट्रेस भी बढ़ता है। सही स्लीप साइकल बहुत जरूरी है ताकि शरीर के बाकी फंक्शन्स ठीक रहें। ऐसे में बार-बार नींद खराब होने की समस्या को ठीक करने के लिए ये जरूरी है कि हम एक्सपर्ट की बताई कुछ चीज़ें जरूर फॉलो करें।
एक्सपर्ट डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ चीज़ें बताई हैं जो तब काम आएंगी जब आपकी नींद बार-बार टूटती हों। ये नुस्खा खासतौर पर ब्लड शुगर से जुड़ा हुआ है और आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा का कहना है कि अगर आप बार-बार रात में उठते हैं तो इसका कारण ब्लड शुगर लेवल का कम होना हो सकता है। जरूरी नहीं कि हर बार यही कारण हो, लेकिन अधिकतर बार ये कारण ही होता है। ये कारण हमें बहुत ज्यादा परेशान कर सकता है और रोज़ाना आधी रात में नींद में खलल डाल सकता है। ये नींद में खलल पड़ना सही नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- महिलाओं के बहुत काम आ सकते हैं ये 6 Period Hacks
नींद में खलल पड़ने का अहम कारण ब्लड शुगर लेवल का कम होना, कॉर्टिसोल का बढ़ना और मेलाटोनिन का कम होना होता है।
दरअसल, ब्लड शुगर लेवल के कम होते ही एड्रानेलिन बढ़ता है जिससे कॉर्टिसोल लेवल बढ़ता है और मेलाटोनिन कम होता है। इसके कारण आपकी नींद खुल जाती है।
इससे बचने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप अपने खाने में प्रोटीन, Truptophan, मेलाटोनिन से भरपूर बादाम और कुछ ड्राईफ्रूट्स सोने से कुछ देर पहले खा लें।
इससे मेलाटोनिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है और साथ ही साथ ये मैग्नीशियम से भी भरपूर रहते हैं। इससे आपकी नींद में खलल नहीं पड़ता और साथ ही साथ आपकी नींद पूरी होती है।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- इन टिप्स से गर्मियों में नहीं होगी फूड पॉइजनिंग, एक्सपर्ट से जानें बचने के उपाय
अगर आपके स्लीप पैटर्न में बहुत समस्या है या फिर आपको नींद आती ही नहीं है तो आप डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।