Disposable Cup Side Effects:आप सभी ने कभी न कभी तो प्लास्टिक या पेपर के डिस्पोजेबल कप या गिलास में पानी, चाय या कॉफी का सेवन तो जरूर ही किया होगा। शादी पार्टी हो या सड़क किनारे चाय की टपरी ,इन सभी जगहों पर डिस्पोजेबल कप या गिलास का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल इसका इस्तेमाल काफी इजी है इसिलए बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। बाजारों में भी यह आसानी से उपलब्ध होता है। लेकिन क्या आपको अंदाजा है कि आपके जीवन को आसान करने वाली ये कप या गिलास आपके सेहत पर किस कदर भारी पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं डिस्पोजेबल कप या गिलास में चाय पीने के क्या क्या नुकसान हो सकते हैं। इस बारे में जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट डॉ तारिक आजाद से।
डिस्पोजेबल कप में चाय पीने के नुकसान (How disposable cup can affect your health)
आपको बता दें कि प्लास्टिक में मेट्रोसेमिन और बिस्फीनॉल जैसे जानलेवा केमिकल्स होते हैं जो आपकी सेहत को बुरी तरह से बिगाड़ सकते हैं। जब आप इसमें गर्म चाय या कॉफी डालकर पीते हैं माइक्रोप्लास्टिक के कण चाय में घुलने लगते हैं और ये चाय के साथ हमारी बॉडी में चेल जाते हैं यानी आप अंजाने में प्लास्टिक खा रहे हैं। ये प्लास्टिक के कण आंतों में जमा हो सकती है जिससे पाचन तंत्र को नुकसान हो सकता है। इससे डायरिया जैसी बीमारी हो सकती है। इसके अलावा इससे किडनी भी डैमेज हो सकती है। प्रेग्नेंसी में तो भूल कर भी इस तरह के कप या गिलास का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे बच्चे की सेहत पर असर पड़ता है। जो लोग रोज़ाना डिस्पोजेबल कप का इस्तेमाल करते हैं उन्हें बहुत ज्यादा खतरा होता है।
वहीं इस खतरे को देखते हुए मार्केट में पेपर कप आया। लोगों ने समस्या से बचने के लिए प्लास्टिक की जगह पेपर कप का इस्तेमाल शुरू किया, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पेपर कप में भी प्लास्टिक होता है। इन कपों को बनाने के लिए आमतौर पर हाइड्रोफोबिक फिल्म की एक लेयर चढ़ाई जाती है जो प्लास्टिक से ही बनी होती है। पेपर कप के केमिकल्स शरीर में टॉक्सिन जमा होने की वजह भी बन सकते हैं। इससे आपकी ओवरऑल हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ता है। (शरीर को इन चीज़ों से करें डिटॉक्स)
यह भी पढ़ें-सर्दियों में गर्म या ठंडे किस पानी से नहाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों