नवजात बच्चे को होने वाली स्वास्थ्य समस्या अभिभावक के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। खासकर ऐसा अक्सर तब होता जब आपको बच्चे की समस्या के बारे में उचित जानकारी न हो। ऐसे में नवजात की सेहत को लेकर अक्सर लोग चिंतित हो जाते हैं। जैसे कि कई बार नवजात बच्चे को अचानक से हिचकियां आना शुरू हो जाती हैं, जोकि देर तक बनी रहती हैं। इससे निजात के लिए इसकी वजह जानना बहुत जरूरी है और यहां हम आपको इसी बारे में उचित जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैँ।
इस आर्टिकल में हम उन स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बता रहे हैं, जिनके कारण नवजात शिशुओं में हिचकी की समस्या पेश आती है। बता दें कि हमने इस बारे में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित यादव से बात की है और उनसे मिली जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
नवजात बच्चे को हिचकी आना सामान्य है, क्योंकि इसकी शुरुआत गर्भ में ही हो जाती है। बता दें कि प्रेगनेंसी के दूसरी तिमाही में गर्भ में पल रहे बच्चे को हिचकियां आनी शुरू हो जाती है। जन्म के बाद अगर नवजात को सामान्य रूप से हिचकियां आ रही हैं तो इसमें चिंता की बात नहीं है। पर वहीं अगर बच्चे को लगातार हिचकियां आ रही है, जो रुकने का नाम नहीं ले रही है तो फिर यह चिंता का विषय हो सकता है। इसके पीछे निम्न वजहें हो सकती है।
बच्चे को अगर दूध सही तरीके से न पिला जाए तो कई बार दूध पचने के बजाय ग्रास नली में अटक सकता है। एसिड रिफ्लक्स की इस स्थिति में बच्चे को हिचकी आ सकती है।
यह भी पढ़ें- क्या आपका बच्चा भी रात में करता है उल्टी? तो जान लें इसकी वजह और उपचार
अस्थमा और श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण भी बच्चे को लगातार हिचकी आने की समस्या पेश आ सकती है। दरअसल, अस्थमा में फेफड़ों की ब्रोंकाइल ट्यूब में सूजन आती है और इसके कारण सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति में बच्चे को हिचकियां आना शुरू हो जाती हैं।
दूध से एलर्जी के कारण भी बच्चों में लगातार हिचकी आने की समस्या पेश आती है। दरअसल, दूध में मौजूद प्रोटीन के कारण भोजन नली में सूजन हो सकती है। ऐसी स्थिति में डायाफ्राम प्रभावित होता है और वो हिचकियों को ट्रिगर करता है।
बच्चा अगर आवश्यकता से अधिक दूध पी ले तो ऐसी स्थिति में उसे दूध को हजम करने में समस्या आती है। ऐसी स्थिति में बच्चे का पेट फूल सकता है और इसके कारण डायाफ्राम पर तनाव बढ़ता है। इसकी वजह से बच्चे को हिचकियां आती हैं।
उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें- क्या बच्चों की मालिश करने से सच में मजबूत होती हैं हड्डियां?
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।