herzindagi
causes of child vomiting at night

क्या आपका बच्चा भी रात में करता है उल्टी? तो जान लें इसकी वजह और उपचार

क्या आपका बच्चा दिन हंसता-खेलता रहता है, पर रात में अचानक उसकी तबीयत खराब हो जाती है और वो उल्टी करने लगता है? तो&nbsp; इस समस्या के उपचार के लिए सबसे पहले आपको इसकी वजह आपको जाननी चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-19, 18:16 IST

बच्चों की सेहत के लिए पैरेंट्स हमेशा फिक्रमंद रहते हैं कि उनके नौनिहाल को किसी तरह की दिक्कत पेश न आए। लेकिन वहीं बच्चों का शरीर इतना नाजुक होता है कि देख-भाल के बावजूद वो किसी न किसी स्वास्थ्य समस्या के शिकार हो ही जाते हैं। जैसे कि कुछ बच्चे दिन में जहां अच्छे भले खेलते रहते हैं, वहीं रात होते ही उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो जाती है और फिर वो अचानक उल्टी करने लगते हैं। ऐसे में अपने बच्चे की सेहत को लेकर पैरेंट्स की चिंता बढ़ जाती है। 

अगर आपके बच्चे के साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या होती है, तो उसके उपचार के लिए सबसे पहले आपको इसकी वजह आपको जाननी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि छोटे बच्चे अक्सर रात में उल्टी क्यों करते हैं। दरअसल, हमने इस बारे में आगरा में कार्यरत जनरल फिजिशियन  डॉ. सरिता भार्गव से बात की और उनसे मिली जानकारी के आधार पर इस समस्या की वजह बताने के साथ ही हम आपको इसके उपचार के बार में भी बताएंगे।

हमारी हेल्थ एक्सपर्ट बताती हैं कि बच्चों में उल्टी की समस्या आम हो सकती है, क्योंकि ओवरईटिंग के कारण बच्चों को अक्सर इस तरह की परेशानी होती है। पर अगर अक्सर रात में बच्चा उल्टी कर रहा है, तो फिर आपको उसकी इसे गंभीरता से लेना होगा और इसकी वजह जानने की कोशिश करनी होगी। अब बात करें बच्चों के रात में अचानक उल्टी करने की वजह की तो इसके पीछे कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं जिम्मेदार होती हैं। चलिए अब इन समस्याओं को जानते और समझते हैं। 

यह भी पढ़ें- छोटे बच्चों को भी हो सकती है कब्ज की समस्या, ऐसे करें बचाव

फूड प्वाइजनिंग

बच्चों के रात में उल्टी करने की सबसे मुख्य वजह फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। क्योंकि बच्चे बाहर का चटपटा खाना पसंद करते हैं और चूंकि बाहर का खाना सेहत के लिहाज से सुरक्षित नहीं होता है, ऐसे में उन्हें फूड प्वाइजनिंग की समस्या अक्सर हो जाती है। वहीं फूड प्वाइजनिंग के कारण पेट में दर्द, दस्त और उल्टी की समस्या पेश आती है। 

food poisioning

अपच की समस्या

बच्चें अक्सर बिना सोचे समझे और किसी परहेज के खाना खाते हैं, ऐसे में उनमें अपच की समस्या आम हो जाती है। वहीं रात में खाना नहीं पचने के कारण उन्हें ठीक से नींद भी नहीं आती है और फिर वो अचानक से उठकर उल्टी कर देते हैं।

एसिड रिफ्लक्स

एसिड रिफ्लक्स के कारण भी बच्चों को रात में सोते वक्त उल्टी की समस्या पेश आती है। दरअसल, जब बच्चा गलत पोजिशन में सोता है उसके कारण पेट में बना एसिड गले की तरफ बढ़ने लगता है, जिसे मेडिकल टर्म में एसिड रिफ्लक्स कहते हैं। इसके कारण सीने और गले में तेज जलन होती है और फिर उल्टी आने लगती है।

cough problem children

खांसी के चलते

कफ और खांसी के चलते भी कुछ बच्चों को रात में उल्टियां आती हैं। दरअसल, जब कफ के कारण बच्चों को रात में सोते वक्त खांसी आने लगती है, तो फिर खांसी के साथ उल्टी भी निकल जाती है।

क्या है उपचार

अब बात कर लेते हैं इस समस्या के उपचार की तो सबसे पहले तो आपको बच्चे के खान-पान का ध्यान रखना होगा। बच्चे को जंक और फास्ट फूड से जितना हो सके दूर रखें, क्योंकि ऐसी चीजों के सेवन से अपच और एसिड रिफ्लक्स की समस्या बढ़ती है और फिर इसके कारण उल्टी होती है। इसके अलावा सिट्रस फल और कोल्ड ड्रिंक्स के अधिक सेवन से भी एसिड रिफ्लक्स की समस्या हो सकती है। इसलिए ऐसी चीजें बच्चों को खाने-पीने के लिए न दें। वहीं अगर बच्चे को कफ की समस्या है तो पहले उसका उपचार करें ताकि बच्चे को कफ और खांसी के कारण उल्टी की दिक्कत न हो।  इसके लिए देसी नुस्खे आजमा सकते हैं। 

 

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

यह भी पढ़ें- बच्चों के स्‍वास्‍थ्‍य के जुड़ी इन 3 जरूर बातों का रखें ख्‍याल

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit:Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।